Move to Jagran APP

Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे को बनाना चाहते हैं यादगार, तो इन टिप्स को करें फॉलो

Valentine Day 2023 अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस बार के वैलेंटाइन डे को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां दिए गए आइडियाज कर सकते हैं आपकी हेल्प। स्योर पार्टनर को आपका ये आइडिया बेहद पसंद आएगा।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 14 Feb 2023 08:15 AM (IST)
Hero Image
Valentine Day 2023: इन तरीकों से आप बना सकते हैं अपने वैलेंटाइन डे को यादगार
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Valentine Day 2023: अगर ये आपका पहला वैलेंटाइन डे है और इसे आप हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं, तो कुछ ऐसी टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इस दिन को यादगार बना सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर ज्यादातर जगहें कपल्स से भरी रहती हैं, तो ऐसे में बाहर जाने का आइडिया मेमोरेबल हो सकता है लेकिन दूसरी तरह से, तो बेहतर होगा कुछ ऐसा करें जो रोमांटिक हो, पार्टनर को स्पेशल फील कराए और साथ ही आसानी से मैनेज किया जा सके। तो आज हम ऐसे ही कुछ आइडियाज लेकर आएं है, जो बेशक आपके इस दिन को बना देंगे खास।

1. गिफ्ट करें कुछ खास

अपने पार्टनर को उनकी विशलिस्ट में से कुछ गिफ्ट करके सरप्राइज करें। कोई भी सामान, जो उन्हें पसंद है प्री ऑर्डर करें और अगर टाइम कम है तो शॉप या मॉल से खरीद कर उन्हें सरप्राइज करें। आप अपनी स्पेशल लेडी को ब्यूटी और स्किन केयर गिफ्ट कर सकते हैं, जो स्योर उन्हें बहुत पसंद आएगा। 

2. रोमांटिक डेट

अपने पार्टनर को उनकी पसंद की जगह पर एक रोमांटिक सेटअप से सरप्राइज करें। आजकल कई स्टार्टअप सरप्राइज प्लान करने में मदद करते हैं। बीच साइट पर रोमांटिक डिनर डेट और सुंदर डेकोर के साथ उन्हें सरप्राइज करें।

3. मूवी डेट

अगर आपका रिलेशनशिप नया है और ग्रैंड जेस्चर से आप ऑक्वर्ड फील कर हैं, तो मूवी डेट और डिनर परफेक्ट आइडिया रहेगा। आप सितारों के नीचे ओपन एयर में भी मूवी देख सकते हैं। आजकल ड्राइव इन मूवी थिएटर ट्रेंड में हैं।

4. मेमोरीज़ रिक्रिएट करें

पहली डेट पर जहां भी आप पार्टनर से पहली बार मिलें, हमेशा खास होती है। वैलेंटाइन डे पर आप लॉन्ग ड्राइव पर जाएं और रोमांटिक से लंच या डिनर के बाद आप उसी जगह पर ले जाकर उन्हें सरप्राइज दें। कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। यह आइडिया प्रपोज करने के लिए भी अच्छा है।

5. ब्रेकफास्ट इन बेड

अगर आपका पार्टनर थोड़ा फूडी किस्म का है, तो दिन की शुरुआत रोमांटिक और टेस्टी ब्रेकफास्ट से करें। उनकी पसंद की डिश बनाएं, रोमांटिक प्लेंटिंग करें और उन्हें प्यारे और टेस्टी सरप्राइज के साथ नींद से उठाएं।

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram