Move to Jagran APP

Happy Hug Day 2020 Shayari : गिफ्ट और फूल नहीं, इन रोमांटिक शायरी से कहें अपने दिल की बात

Happy Hug Day 2020 Shayari इस दिन कपल अपने पार्टनर को जादू की झप्पी देकर अपने प्यार की सच्चाई और गहराई का इजहार करते हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Wed, 12 Feb 2020 07:00 AM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 05:32 PM (IST)
Happy Hug Day 2020 Shayari : गिफ्ट और फूल नहीं, इन रोमांटिक शायरी से कहें अपने दिल की बात

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Hug Day 2020 Shayari : वेलेंटाइन वीक हर वर्ष 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। इस रोमांटिक पर्व की शुरुआत रोज़ डे से होती है, और 12 फरवरी को Hug Day मनाया जाता है। इस दिन कपल अपने पार्टनर को जादू की झप्पी देकर अपने प्यार की सच्चाई और गहराई का इजहार करते हैं। हालांकि, Hug Day के दिन अपने पार्टनर को जादू की झप्पी के लिए कहना थोड़ा कठिन होता है। 

ऐसे में आज हम आपको रोमांटिक शायरियों से रूबरू करा रहे हैं। जिसे आप सन्देश के जरिए अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते हैं, जिनसे आप बेहद प्यार करते हैं। अगर आप इन रोमांटिक शायरियों की मदद से अपने दिल की बात अपने पार्टनर को कहते हैं तो यकीन मानिए आपका पार्टनर जादू की झप्पी देने से इंकार नहीं करेंगे। आप अपने पार्टनर को Hug Day पर ये ये शायरी भेजें। 

Happy Hug Day 2020

1. बाहों के दरम्यां अब कोई दूरी ना रहे,

सीने से लगा लो मुझे,

अब कोई चाहत अधूरी न रहे।  

Happy Hug Day 2020

2. कोई कहे इसे जादू की झप्पी, 

कोई कहे इसे प्यार, 

मौका है बड़ा खूबसूरत, 

आ गले लग जा मेरे यार। 

Happy Hug Day 2020

3.एक बार तो मुझे सीने से लगा ले, 

अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले। 

कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की, 

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले। 

Happy Hug Day 2020

4. तुम्हारी बाहों में आकर 

हमें जन्नत मिल गई सारी, 

खुदा से बोल दूं की 

अपनी जन्नत अपने पास ही रखें। 

कब मनाया जाता है वेलेंटाइन वीक

वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी तक चलता है। जिसमें 7 फरवरी को कपल अपने पार्टनर को रोज़ देकर प्यार का इजहार करते हैं। इसके अगले दिन 8 फरवरी को प्रपोज़ डे मनाया जाता है। इस दिन कपल इजहार-इ-इश्क बयां करते हैं। 9 फरवरी को चॉकलेट मनाया जाता है। इस दिन चॉकलेट देकर कपल अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसके अगले 10 फरवरी को दिन टेडी डे मनाया जाता है, और इस प्रेमी जोड़े टेडी गिफ्ट करते हैं। इसी तरह 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.