Move to Jagran APP

Met Gala 2023 Carpet: केरल में इस तरह तैयार किया गया मेट गाला कारपेट, देखें वीडियो

Met Gala 2023 Carpet स्टार्स के फैशन सेंस से लेकर यहां उपस्थित हुए लोगों के व्यवहार खाने और सजावट तक मेट गाला का जिक्र अब तक लोगों की जुबां पर है। कार्यक्रम में बिछा इसका कारपेट भी काफी सुर्खियों में हैं। जानें इसकी खासियत।

By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Thu, 04 May 2023 01:05 PM (IST)
Hero Image
केरल में इस तरह तैयार किया गया मेट गाला कारपेट, देखें वीडियो
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Met Gala 2023 Carpet: फैशन की सबसे बड़ी रात मेट गाला 2023 का भले ही समापन हो गया हो, लेकिन इसके चर्चे अब भी जारी हैं। सोशल मीडिया पर अब भी इसी की बातें हो रही हैं। स्टार्स के फैशन सेंस से लेकर यहां उपस्थित हुए लोगों के व्यवहार, खाने और सजावट तक हर किसी पर लोगों की निगाहें टिकी रहीं। यहां तक कि न्यू यॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की सीढ़ियों की शोभा बढ़ाने वाले मेट गाला कारपेट ने भी काफी बज्ज क्रिएट कर रखा है। सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स में से एक मेट गाला के लिए भारतीय ब्रांड ने कारपेट तैयार किया, जिसका एक वीडियो कार्यक्रम के आयोजक वोग ने भी साझा किया है। होमग्रोन ब्रांड Neytt by Extraweave द्वारा तैयार बेज-टोन्ड कारपेट भारत से लेकर न्यूयॉर्क सिटी के स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है।

मेट कारपेट को बनाने वालों का परिचय (Met Gala Carpet)

Neytt एक हाई-फैशन कारपेट ब्रांड है, जिसकी स्थापना सिवन ने अपनी पत्नी निमिशा के साथ मिलकर की थी। ब्रांड की विरासत 20वीं सदी की है। उनका कहना है कि "हम बुनाई के क्षेत्र में 106 वर्षों के अनुभव वाली कंपनी हैं। मूल कंपनी की स्थापना मेरे दादाजी ने 1917 में की थी। जबकि एक्स्ट्रावीव की स्थापना मेरे पिता ने 2000 में की थी।" एलेप्पी में स्थित - कॉयर के निर्माण और निर्यात के लंबे इतिहास के साथ एक जगह - एक्सट्रावीव की एक वर्टिकल इंटीग्रेटेड यूनिट है, जहां शुरुआत से लेकर कालीन के तैयार होने तक सब कुछ घर में किया जाता है। मेट गाला से पहले भी यह भारतीय ब्रांड अपना दबदबा बना चुकी है।

साल 2016 में मेट गाला से बहुत पहले, एक राष्ट्र प्रमुख की यात्रा के दौरान एक विशेष कार्यक्रम के लिए नेयट के कारपेट्स ने व्हाइट हाउस में भी अपनी जगह बनाई थी। इतना ही नहीं साल 2018 में केरल में आए बाढ़ के दौरान, उन्होंने बड़े पैमाने पर बाढ़ की सभी प्रमुख घटनाओं को शामिल करते हुए कस्टम-डिज़ाइन किए गए कारपेट्स तैयार किए। ये गलीचे केरल के मछुआरों और मनुष्यों के लिए एक सम्मान था, जिन्होंने बाढ़ की विपत्तियों को झेला। इस डिजाइन को Elle Deco इंटरनेशनल डिज़ाइन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था।

कारपेट तैयार करने का वीडियो, देखें

View this post on Instagram

A post shared by Neytt by Extraweave (@neytt.extraweave)

मेट गाला के लिए 58 रोल बनाने के लिए कहा गया, 30 मीटर x 4 मीटर जो कि 6950 वर्ग मीटर। 2023 मेट गाला कालीन बनाने में 60 दिन लगे और अंत में इसे डिजाइनिंग के लिए न्यूयॉर्क भेजा गया। Neytt ने वैनेसा मिस्टर वर्मा के साथ कारपेट तैयार करने के लिए सहयोग किया, जो केरल में बसी एक स्विस डिज़ाइनर हैं। कार्यक्रम के आयोजकों ने सोशल मीडिया पर कारपेट के तैयार होने का एक वीडियो जारी किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram