इन टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से बनाएं घर की साफ-सफाई को एकदम आसान
घर की सफाई के बारे में सोचकर ही होने लगती है उलझन तो यहां सुझाए गए टिप्स एंड ट्रिक्स करेंगे आपकी इस परेशानी को कम। कार्पेट से लेकर किचन के सिंक तक की क्लीनिंग में मददगार हैं ये टिप्स।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 18 Mar 2021 11:33 AM (IST)
समय की कमी और आलस के चलते रोजाना घर की साफ-सफाई न होने पर घर बिखरा और गंदा तो लगता ही है साथ ही एक अजीब तरह की बदबू भी आने लगती है। इसलिए बेहद जरूरी है घर को रोजाना साफ करना। घर अगर बड़ा है तो बेशक हर एक चीज़ को खुद से साफ करना एक टफ टास्क है लेकिन कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स अपनाकर आप इस काम को सरल जरूर बना सकते हैं। जिसके बारे में जानेंगे आज।
1. घर में ऐसे कई कोने होते हैं, जो रोजाना साफ-सफाई के अभाव में चिपचिपे हो जाते हैं। जिसके चलते वहां धूल, मिट्टी और तेल की मोती परत जमने लगती है। तो इसे साफ़ करने के लिए किचन पेपर को गीला कर उसपर वेजेटेबल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। फिर इस जगह को साफ़ करें। ऐसा करने के बाद सूखे और साफ तौलिए से एक बार फिर पोंछ लें।2. फेस पैक लगाने के दौरान तो कभी मेकअप करते वक्त वॉश बेसिन और ड्रेसिंग टेबल फाउंडेशन, ऑयल के दाग लगना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन अगर इसे तुरंत साफ न किया जाए तो ये जम जाते हैं। तो इन्हें हटाने के लिए एक कॉटन वाइप पर थोड़ा-सा मेकअप रिमूवर लगाएं और उस हिस्से को वाइप-आउट कर लें।
3. कार्पेट साफ करने का सबसे आसान तरीका है कंघीनुमा ब्रश से पहले कार्पेट की बड़ी-बड़ी गंदगी और चिपके हुए बाल को निकाल लें। उसके बाद एक स्प्रे बॉटल में वोदका डालकर कार्पेट पर इसे स्प्रे करके कुछ देर के लिए छोड़ दें। जिससे ये पूरी तरह खुद से सूख जाए। कार्पेट से आ रही बदबू दूर करने के लिए पानी में फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर मिलाकर कार्पेट पर छिड़क दें।4. किचन के नल, सिंक और बर्तन धोने का बाद उस पर नजर आ रहे पानी के दाग़ साफ़ करने के लिए उसपर नींबू रगड़ें और आधे से एक घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें। बर्तन से लेकर नल और सिंक एकदम चमक जाएंगे।
Pic credit- freepik