World Environment Day 2022: पर्यावरण और प्रकृति को बचाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
World Environment Day 2022 हर साल 5 जून को दुनिया के सभी देश विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं ताकि लोगों को पृथ्वी को पहुंच रहे नुकसान यानी ग्लोबल वॉर्मिंग के बारे में जागरुक किया जा सके। तो आइए जानें कि आप क्या कर सकते हैं?
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 09:26 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Environment Day 2022: दुर्भाग्य से, मनुष्यों ने पृथ्वी का बहुत अच्छा ख्याल नहीं रखा। हम सब ने कई तरह से इसे नुकसान पहुंचाया है। पर्यावरण की रक्षा के लिए और हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए ग्रह को संरक्षित करने के लिए, हम सभी को स्वच्छ जीवन शैली की दिशा में सक्रिय कदम उठाने की ज़रूरत है। चाहे गैस हो, भोजन, कपड़े, कार, फर्नीचर, पानी, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स या अन्य सामान हो, हम सभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
इन चीज़ों का इस्तेमाल करना बंद नहीं करना है, बल्कि अपनी आदतों को बदलना है, और इनका इस्तेमाल तभी करना है, जब बेहद ज़रूरी हो। साथ ही ऐसी चीज़ों को छोड़ना है जो हमारी पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। तो आइए जानें कि हम किस तरह पर्यावरण को बचा सकते हैं?री-यूज़ेबल बैग्ज़ का इस्तेमाल करें
प्लास्टिक के ग्रोसरी बैग्ज़ भी एक बार उपयोग के बाद फेक दिए जाते हैं, जो पर्यावरण को कई तरीकों से नुकसान पहुंचाते हैं। खाने की तलाश कर रहे जानवर प्लास्टिक को खाना समझकर खा लेते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। साथ ही प्लास्टिक को डीकॉम्पोज़ होने में काफी समय लगता है। आप जब भी शॉपिंग करने जाएं, तो हमेशा अपने साथ री-यूज़ेबल बैग साथ ले जाएं।
प्रिंट तभी करें जब ज़रूरी हो
हमें चीज़ों का प्रिंटआउट निकालना पसंद है, जो कुछ देर काम आता है और फिर बेकार हो जाता है। इससे कागज की काफी बर्बादी होती है। पेपर बर्बाद करने से बेहतर है कि तभी प्रिंट आउट निकालें जब बेहद ज़रूरी हो।दोबारा इस्तेमाल होने वाले कंटेनर का उपयोग करेंऐसी बोतल या कंटेनर का इस्तेमाल करें जिसे कई बार धो कर इस्तेमाल किया जा सकता हो। जैसे बाज़ार में मिलने वाली प्लास्टिक की बोतल की जगह अपनी बोतल कैरी करें और उसमें बार-बार पानी भर लें।
बिजली को बचाएंआमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले बल्बों की जगह ऊर्जा-कुशल प्रकाश बल्बों का प्रयोग करें। यह ज़्यादा लंबे समय तक चलते हैं। जब आप टीवी, लाइट या फिर दूसरी इलेक्ट्रोनिक चीज़ो का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो उसका स्विच ऑफ कर दें।पानी बचाएंपानी की बर्बादी भी हम खूब करते हैं। जब आप दांतों को ब्रश कर रहे हों, तो पानी के नल को बंद कर दें। शॉवर तब तक न चलाएं, जब तक आप नहाने के लिए तैयार न हो जाएं। बर्तन धोते वक्त पानी की बर्बादी न करें।
कार का इस्तेमाल कम से कम करेंगाड़ियां पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। सार्वजनिक परिवहन लेना, पैदल चलना, या साइकल से सफर करना बेहतर विकल्प हैं, जो पर्यावरण के साथ-साथ आपके बजट में भी मदद करते हैं। साथ ही इससे आपका वर्कआउट भी हो जाता है। इसके अलावा आप कार पूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इससे पेट्रोल बचेगा और पैसे भी कम लगेंगे।वीगन आहार लें और री-यूज़ेबल मास्क का उपयोग करें
अपनी डाइट से मीट, फिश या फिर डेयरी प्रोडक्ट्स को निकाल दें। ऐसा करने से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती और ऊर्जा की खपत को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा अगर आप री-यूज़ेबल मास्क का उपयोग कर सकते हैं। डिस्पोज़ेबल मास्क की काफी बर्बादी होती है; क्योंकि उन्हें एक बार पहनकर फेंकना पड़ता है। इसके अलावा यह वन्यजीवों को भी प्रभावित कर रहा है।