Move to Jagran APP

World No Tobacco Day 2022: जानें किस मकसद से हुई थी इस दिन की शुरूआत और क्या है इस साल का थीम

World No Tobacco Day 2022 हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस मनाने का उद्देश्य लोगों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। आइए जानते हैं क्यों मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस और इस साल की थीम।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 31 May 2022 08:00 AM (IST)Updated: Tue, 31 May 2022 08:00 AM (IST)
World No Tobacco Day 2022: तंबाकू निषेध दिवस का इतिहास व महत्व

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World no Tobacco Day 2022: हर साल 31 मई को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है। जिससे वो खुद को इससे बचें ही साथ ही दूसरे लोगों को भी इससे रोकें। जगह-जगह पर कार्यक्रम और अभियान के तहत लोगों को बताया जाता है कि तंबाकू का इस्तेमाल किस तरह से शरीर के लिए नुकसानदेह है। डब्लूएचओ इस दिन जनता को तंबाकू के उपयोग के खतरों, तंबाकू कंपनियों के बिजनेस का तरीका, डब्लूएचओ के प्‍लान आदि के बारे में लोगों को सूचना देता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हर साल दुनिया भर में लगभग 80 लाख लोगों की तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मौत हो जाती है।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 का इतिहास 

विश्व में तंबाकू के सेवन से लाखों लोगों की मौत हो रही है। विश्व में तंबाकू (बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि) के सेवन से मृत्यु को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987 में दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेद दिवस मनाने की घोषणा की थी। हालांकि पहली बार यह दिन 7 अप्रैल को मनाया गया था। लेकिन उसके बाद 31 मई 1988 को इसका प्रस्ताव पास हुआ उसके बाद 31 मई को हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाना लगा।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्‍व

‘विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। इतना ही नहीं, इसके साथ-साथ निकोटीन व्‍यावसाय और तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों को कम करना भी है।

क्‍या है इस बार की थीम

विश्व तंबाकू निषेध दिवस थीम 2022: डब्ल्यूएचओ ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए 2022 के वैश्विक अभियान की घोषणा की – “तंबाकू: हमारे पर्यावरण के लिए खतरा।” (“Tobacco: Threat to our environment.”) 

Pic credit- freepik


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.