Move to Jagran APP

World Teacher's Day 2022: अपने प्रिय गुरुजनों को इन मैसेजेस से दें 'विश्व शिक्षक दिवस' की शुभकामनाएं

2022 World Teachers Day दुनियाभर में 5 अक्टूबर का दिन वर्ल्ड टीचर्स डे यानी विश्व शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। जिसे मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के टीचर्स को सम्मानित करना है। तो आप उन्हें फेसबुक वॉट्सएप पर इन मैसेजेस को भेजकर दे सकते हैं शुभकामनाएं।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 05 Oct 2022 08:28 AM (IST)
Hero Image
विश्व शिक्षक दिवस 2022: वर्ल्ड टीचर्स डे पर भेजें ये मैसेजेस
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Teacher's Day 2022: दुनियाभर के टीचर्स को सम्मानित करने के उद्देश्य से हर साल 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं। जिसकी शुरुआत साल 1994 से हुई थी। इस साल यानी 2022 को 28वां अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है क्योंकि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान व्यक्ति का जन्म हमारे देश में इसी दिन हुआ था। विश्व शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाने वाला विश्व स्तरीय कार्यक्रम है। तो इस दिन स्कूल, कालेजों में तो टीचर्स के सम्मान में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए ही जाते हैं लेकिन आप अपने टीचर्स को इस दिन की बधाई उन्हें वॉट्सऐप, फेसबुक और टेक्स्ट मैसेजेस के जरिए भी दे सकते हैं।

वर्ल्ड टीचर्स डे पर भेजें ये मैसेजेस

1. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. गुमनामी के अंधेरे में था,

पहचान बना दिया,

दुनिया के गम से मुझे,

अनजान बना दिया,

उनकी ऐसी कृपा हुई,

गुरु ने मुझे एक अच्छा,

इंसान बना दिया।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,

आप ही को हमने गुरु है माना,

सीखा है सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे है जाना।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

4. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,

गुरु बिन कोई ना दूजा,

गुरु करें सबकी नाव पार,

गुरु की महिमा सबसे अपार।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

5. जीवन जितना सजता है मां-बाप के प्यार से,

उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,

समझ कल्याण में जीतने मां-बाप होते है खास,

उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख

6. देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे,

नमन चरणों में गुरु तुम्हारे

बिना शिक्षा सूना जीवन है,

शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

7. अज्ञानता को दूर करके

ज्ञान की ज्योत जलाई है,

गुरुवर के चरणों में रहकर

हमने शिक्षा पाई है,

गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8. शिक्षक की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,

शिक्षक की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।

शिक्षक का सानिध्य ही, जग में हैं उपहार,

प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

Pic credit- freepik