Move to Jagran APP

World Television Day: ‘इडियट बॉक्स’ के नाम से मशहूर है टेलीविजन, जानें क्यों और कैसे मिला टीवी को यह खिताब

वर्तमान में लोग अपने मनोरंजन के लिए कई तरह के साधनों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन टीवी हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा रहा है। लोगों का मनोरंजन करने वाले टेलीविजन को इडियट बॉक्स के नाम से भी जाता है। जानें क्यों मिला टीवी को यह नाम।

By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 01:17 PM (IST)
Hero Image
जानें क्यों टीवी को कहा जाता है 'इडियट बॉक्स'
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। मौजूदा समय में लोगों के पास मनोरंजन के लिए कई तरह के साधन मौजूद हैं। साल 1924 में आए टेलीविजन ने एक लंबा सफर तय किया है। बक्से, कार्ड और पंखे के मोटर से तैयार हुए टीवी का स्मार्ट टीवी बनने तक का सफर बेहद दिलचस्प है। वर्तमान में भले ही मोबाइल और लैपटॉप की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, लेकिन आज भी लोगों में टीवी का क्रेज कम नहीं हुआ है। आज भी लोग टीवी देखना काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि बाजार में हर दिन नई-नई टेक्नोलॉजी वाले टीवी के मॉडल्स देखने को मिलते हैं।

टेलीविजन को आमतौर पर टीवी के नाम से भी जाना जाता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी 'इडियट बॉक्स' के नाम से भी काफी मशहूर है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर टेलीविजन को इस नाम से पुकारने का मकसद या इसके पीछे की कहानी क्या है। तो चलिए आज वर्ल्ड टेलीविजन डे के मौके पर जानते हैं टीवी के इस नाम से जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में-

दरअसल, कई रिसर्च के बाद टेलीविजन यानी टीवी को यह नाम दिया गया था। टीवी एक ऐसा इंटरेक्टिव डिवाइस है, जो घंटों तक लोगों के अपने सामने बिठा सकता है। आसान शब्दों में कहे तो लोग अपना पसंदीदा शो, फिल्म या अन्य कार्यक्रम देखने के लिए लगातार टीवी के आगे बैठे रह सकते हैं। इतना ही नहीं कई लोगों की तो ऐसी आदत है कि वह टीवी के सामने ही बैठकर खाना खाते हैं। टीवी के लिए लोगों का यह पागलपन काफी हद तक बेवकूफी भरा है।

लोगों के इसी बर्ताव पर की गई कई रिसर्च के बाद ही टेलीविजन को इडियट बॉक्स का खिताब दिया गया। इन रिसर्च में यह भी पता चला कि ज्यादा देर तक टेलीविजन के सामने बैठे रहने से हमें कई तरह के शारीरिक नुकसान भी होते हैं। ज्यादा देर टीवी देखने से न सिर्फ आंखों पर असर पड़ता है, बल्कि इसकी वजह से लोग लगातार घंटों एक ही जगह बैठकर खाते भी रहते हैं। ऐसे में लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं। इन सबके अलावा यह आदत हमारे मेटाबॉलिज्म को भी प्रभावित करती है।