Move to Jagran APP

29 साल की महिला ने गिनाए 'बुजुर्ग' को डेट करने के गजब फायदे, 63 साल के Boyfriend पर हार बैठीं अपना दिल

ग्लैमर जगत से जुड़ी नोवा ने खुलासा किया कि वह अपने 63 साल के ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेहद खुश हैं। यह रिश्ता न केवल उन्हें सुकून देता है बल्कि (Benefits of Dating Older Men) वे इससे बहुत कुछ सीख भी रही हैं। उनके साथी की बुद्धिमानी और अनुभव ने उन्हें कई नई चीजें सिखाई हैं और जीवन के उतार-चढ़ाव को बेहतर ढंग से समझने में मदद की है।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 11 Nov 2024 05:02 PM (IST)
Hero Image
29 साल की नोवा ने गिनाए बुजुर्ग को डेट करने के अनोखे फायदे! (Image Source: Instagram)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Young Woman Fell In Love 63-year-Old Man: कहते हैं प्यार अंधा होता है! जब दिल किसी से लग जाता है तो न जाति दिखती है, न धर्म और न ही उम्र। बस महसूस होता है तो सिर्फ दो दिलों का मिलन। जी हां, आजकल तो प्यार और भी बेरोकटोक हो गया है। उम्र का फर्क अब किसी रिश्ते की मजबूती का पैमाना नहीं रहा। नोवा जैसी कई लड़कियां हैं जो अपने से काफी उम्र में बड़े लोगों के साथ खुश हैं। ये रिश्ते सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि एक-दूसरे से सीखने (Benefits of Dating Older Men) का भी जरिया बनते हैं। बता दें, ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी नोवा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह अपने 63 साल के बॉयफ्रेंड के साथ बेहद खुश हैं। यह बताता है कि आजकल प्यार में उम्र सिर्फ एक संख्या मात्र रह गई है।

उम्र का फासला, प्यार की मिसाल

29 साल की एक खूबसूरत ऑस्ट्रेलियन मॉडल नोवा हॉथॉर्न (Nova Hawthorne), अपने से 34 साल बड़े जेम्स के प्यार में पागल हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली नोवा की मुलाकात जेम्स से ऑनलाइन हुई थी और तब से दोनों एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते। जेम्स हमेशा नोवा को खूबसूरत तोहफों से लुभाते रहते हैं और उन्हें हर पल स्पेशल फील कराते हैं। हालांकि, उम्र में इतना बड़ा अंतर होने के कारण, दोनों के बीच कई मतभेद भी हैं। नोवा अभी जिंदगी के शुरुआती पड़ाव में हैं, जबकि जेम्स जिंदगी के अनुभवों से लबरेज हैं।

यह भी पढ़ें- प्यार और भरोसा नहीं, सोशल स्टेटस को देखकर लोगों को डेट करते हैं इस तरह के लोग

उम्रदराज पार्टनर चुनने के फायदे ही फायदे!

नोवा ने हाल ही में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने से काफी उम्र के व्यक्ति को डेट करना चुना है और इस फैसले से वो बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि इस रिश्ते में उम्र का फर्क ना केवल एक दिलचस्प पहलू है, बल्कि कई फायदे भी लेकर आया है।

नोवा बताती हैं कि उनके पार्टनर, जेम्स, काफी शांत और समझदार व्यक्ति हैं। जहां उनकी उम्र के लड़के अक्सर भावुक और बेसब्रे होते हैं, वहीं जेम्स के पास जीवन का भरपूर अनुभव है। इस अनुभव के चलते वो हर स्थिति को संभालने में सक्षम हैं और नोवा को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाते हैं।

पार्टनर का अनुभव आता है महिला के काम

जेम्स एक सफल व्यवसायी भी हैं। अपने व्यापक अनुभव के कारण वो सीधे-सपाट बातें करते हैं और नोवा को जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में कई अहम सलाह देते हैं। विशेषकर, नोवा जो अभी अपने करियर के शुरुआती पड़ाव पर हैं, उनके लिए जेम्स का मार्गदर्शन किसी वरदान से कम नहीं है। जेम्स अपने व्यावसायिक ज्ञान से नोवा को बिजनेस के गुर सिखाते हैं और उन्हें अपने करियर को सही दिशा देने में मदद करते हैं।

नोवा का मानना है कि इस रिश्ते में ज्ञान एक प्रमुख भूमिका निभाता है। जेम्स के पास जीवन का वह अनुभव है जो नोवा अभी हासिल कर रही हैं। उनके एक्सपीरियंस नोवा को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते हैं। साथ ही, जेम्स पहले ही अपने करियर के उच्चतम बिंदु पर पहुंच चुके हैं, इसलिए वो नोवा को बिना किसी दबाव के सपोर्ट करते हैं।

नोवा बताती हैं कि वे दोनों साथ में जीवन का आनंद लेते हैं। वे एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं और एक-दूसरे के सपनों को पूरा करने में मदद करते हैं। नोवा का कहना है कि ये रिश्ता उनके लिए एक सीखने का अनुभव है और उन्हें जीवन के बारे में कई नई चीजें सीखने को मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें- Bhumi Pednekar ने खोले दिल के राज, बताया शादी के लिए किस तरह का पार्टनर है उनकी पसंद