Problem Solving: जीवन में बदलेंगे ये 5 आदतें, तो 90% परेशानियां हो जाएंगी छूमंतर
Problem Solving हम सभी आए दिन किसी न किसी तरह की समस्याओं से जूझते हैं। फिर चाहे काम से रिलेटेड हो या फिर पर्सनल लाइफ। हालांकि कई ऐसी परेशानियां होती हैं जिनसे आप सही तरीके से डील करें तो निपटना आसान हो जाता है और आप तनाव मुक्त रहते हैं।
By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Mon, 05 Jun 2023 12:19 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Problem Solving: हमारे जीवन में कई तरह की समस्याएं आती हैं और इनसे जूझना भी सीखते रहते हैं। यह सभी की जिंदगी का हिस्सा है, आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, एक न एक समस्या आती ही रहती है। आप अभी एक ही समस्या से जूझ रहे होते हैं, कि तभी दूसरी भी आ जाती है। खैर, जिंदगी इसी का नाम है, आपको यह पसंद आए या न आए, आपके साथ सभी लोगों को परेशान का सामना करना ही होगा। जीवन में क्या होगा इस पर किसी का भी कंट्रोल नहीं होता, लेकिन हम उनसे कैसे निपटते हैं यह जरूर हमारे हाथ में होता है।
अगर आप भी अक्सर परेशान रहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसी बातें जिन्हें अपनाकर आपकी 90 फीसदी मुसीबतें खत्म हो जाएंगी।
हर सुबह एक रिचुअल फॉलो करें
अगर आप ऑफिस जाने से आधा घंटा पहले उठते हैं, तो इस आदत को अभी से बदलें। सुबह के लिए एक रिचुअल बनाएं। सुबह जल्दी उठें, ताकि आपको दिन की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिले। एक्सरसाइज या फिर ध्यान करें। आप जितना इन चीजों को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करेंगे, उतना ही बेहतर महसूस करते चले जाएंगे।अगले दिन की तैयारी रात में ही कर लें
अगले दिन की तैयारी अगर आप एक रात पहले ही कर लेते हैं, तो इससे आपकी प्रोडक्टिविटी में पॉजीटिव बदलाव आएगा। अगली सुबह के लिए आपको जिन चीजों पर काम करना है या फिर जिनकी जरूरत है, उसे एक रात पहले तैयार कर लें। जब हर चीज वक्त से पहले प्लान्ड हो या फिर तैयार हो, तो काम आसान हो जाते हैं।
छोटे काम को टालें नहीं
अगर किसी काम को 5 मिनट से ज्यादा नहीं लगना है तो उसे टालें नहीं। किसी काम को करने में अगर कम समय लग रहा है, तो उसे फौरन कर लें। इससे आपका एक काम कम हो जाएगा और तनाव भी कम रहेगा।अपनी एनर्जी सही जगह लगाएं
अपनी ऊर्जा और समय को इन कामों में लगाएं, जिसका इम्पैक्ट बड़ा हो और जो आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाए। ऐसी चीजों में वक्त ज़ाया न करें, जिनसे कुछ हासिल न हो।