लॉन्ग टर्म तक रिलेशनशिप में रहने के बाद क्यों आ जाती है रिश्ते में दरार, 90% लोग कर बैठते हैं ये 5 गलतियां
हर रिश्ते में छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं लेकिन एक-दूसरे को समझने और माफ करने की क्षमता ही किसी रिश्ते को लंबे समय तक चलाने का काम करती है। कपल की कुछ गलतियों (Why Do Relationships Fail) के चलते अच्छे-अच्छे रिलेशनशिप टूटकर बिखर जाते हैं और जब एहसास होता है तब तक बात हाथ से बाहर निकल चुकी होती है। आइए जानें ऐसी 5 वजहों के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जब दो लोग एक साथ जीवन की शुरुआत करते हैं तो वे एक-दूसरे के साथ एक खूबसूरत जीवन जीने का सपना देखते हैं। लेकिन कई बार कुछ गलतियों (Relationship Mistakes) के चलते ये रिश्ते टूट जाते हैं। यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर क्यों ऐसे रिश्ते टूट जाते हैं जो शुरूआत में इतने मजबूत लगते थे।
रिश्तों में उतार-चढ़ाव आना आम बात है। लेकिन कई बार ये उतार-चढ़ाव इतने गहरे हो जाते हैं कि रिश्ते टूट जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता हमेशा मजबूत रहे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं कि क्यों रिश्ते टूट जाते हैं और इन्हें कैसे बचाया जा सकता है।
बातचीत में कमी
किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए लगातार संवाद बहुत ज़रूरी है। शुरुआत में जब रिश्ते नए होते हैं, तो दोनों साथी एक-दूसरे से खुलकर बात करते हैं। लेकिन समय के साथ, कई बार यह संवाद कम हो जाता है, जिसके कारण रिश्तों में दरारें आने लगती हैं।
रिश्ते में नहीं है इज्जत
प्यार और इज्जत, किसी भी रिश्ते की दो मजबूत नींव होती हैं। जब किसी रिश्ते में इज्जत की कमी होती है, तो प्यार भी फीका पड़ जाता है। अगर किसी को लगता है कि उनके साथ सम्मान से पेश नहीं आ रहा है, तो वे उस रिश्ते को खत्म करने के बारे में सोचने लगते हैं।यह भी पढ़ें- भूलकर भी नजरअंदाज न करें पार्टनर की 5 गलतियां, खत्म होने की कगार पर पहुंच जाएगा रिलेशनशिप