Move to Jagran APP

Relationship Tips: घर बसाने का बना रहे हैं प्लान, तो शादी से पहले जरूर करें ये ‘प्री मैरिटल कन्वर्सेशन’

शादी को एक पवित्र रिश्ते के रूप में जाना जाता है। हम कई बार अपने पेरेंट्स के दबाव में आकर न चाहते हुए भी जल्दबाजी में शादी के लिए हां कर देते हैं। लेकिन आगे चलकर हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप अरेंज मैरेज कर रहे हैं और इसी स्थिति में है तो इन खास प्री-मैरिटल कन्वर्सेशन से टिप्स ले सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 16 Jul 2023 04:28 PM (IST)
Hero Image
शादी से पहले जरूर करें ये जरूरी बातें
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: एक हेल्दी मैरिज लाइफ में बहुत सी चीजों के साथ तालमेल बिठाना जरूरी होता है। प्यार किसी भी रिश्ते की एक मजबूत नींव होता है, लेकिन एक-दूसरे को समझना, एक-दूसरे का सम्मान करना, एम्बिशन, लक्ष्यों और जरूरतों को जानना, एक-दूसरे के लिए लॉयल रहना शादी को सफल बनाने में लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

ऐसे कई कपल्स होते हैं, जो शादी से पहले आपस में कुछ चीजों पर खुल कर बात तक करना ज़रूरी नहीं समझते हैं। वहीं, शादी के बाद उन्हें कई जगहों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर कपल्स के लिए इतना ही काफी है कि वह एक-दूसरे के साथ प्यार में हैं, लेकिन ये सही नहीं है। किसी भी इंसान से शादी करने से पहले हमें ‘प्री मैरिटल काउंसिलिंग और प्री मैरिटल कन्वर्सेशन’ जरूर करना चाहिए, ताकि दोनों लोग समझ पाएं कि वह एक दूसरे के लिए कम्पेटिबल है या नहीं।

आइए जानते हैं उन खास बातों के बारे में जो आपको शादी से पहले अपने पार्टनर से करनी चाहिए:

कम्युनिकेशन

हर इंसान के बात करने का अपना तरीका होता है। चाहे किसी तनाव की स्थिति की बात हो या फिर एक-दूसरे के प्रयासों की सराहना करना हो या फिर अपने पूरे दिन के बारे में बताना कि उनका दिन कैसा गुजरा, यह सब उस व्यक्ति के साथ शेयर करना महत्वपूर्ण है, जिससे हम शादी करने के बारे में सोच रहे हैं।

इंटिमेसी

हम अपनी लाइफ में इंटिमेसी को कैसे देखते हैं, साथ ही हम किस चीज में सहज और असहज महसूस करते हैं। इस बारे में अपने पार्टनर से खुलकर बात करें और उन्हें अपने विचार बताएं।

पैसा

ये तो सभी जानते हैं कि एक अच्छा और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्यार के साथ-साथ पैसा भी जरूरी होता है। शादी से पहले पैसे के बारे में बात करना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है। हम पैसे को किस तरह से देखते है, हमारी खर्च करने की आदतें और सेविंग प्लान क्या है, ये सब एक-दूसरे को बताना चाहिए। फाइनेंशियल बातों का डिस्क्शन दोनों के जीवन में आगे काम आएगा और आपका फ्यूचर बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

परिवार

विवाह परिवारों को भी एक साथ लाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि शादी दो लोगों की ही नहीं बल्कि दो परिवारों की भी होती है। हमें अपने परिवारों के बारे में भी एक-दूसरे से बात रूर करनी चाहिए।

धर्म और विश्वास

चाहे वह आध्यात्मिक हो या धार्मिक, हमारे जो विश्वास हैं और हम जिस जीवन शैली का पालन करते हैं, उसके बारे में अपने पार्टनर को खुलकर बताएं। कई बार ऐसा हो सकता है कि आप दोनों दो अलग धर्मों के हो सकते हैं, तो इसके लिए अपने धार्मिक विश्वास के बारे में खुलकर पार्टनर से बात करें, ताकि आपको आगे चलकर किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़ें।

Picture Courtesy: Freepik