गलती से भी अपनी सास को न कहें 5 बातें, नहीं तो बिगड़ जाएंगे रिश्ते, घर में रोज होगा क्लेश
सास-बहू का रिश्ता बड़ा नाजुक होता है। इसे काफी संजोकर रखना पड़ता है ताकि रोज-रोज आप दोनों के बीच कलेश न हो। ऐसे में रिश्ते को सुधारने के लिए क्या करें जानने से ज्यादा जरूरी है कि आप ये समझें कि आपको अपनी सास को क्या नहीं कहना है। इन बातों (Things not to say to your Mother-in-Law) के बारे में जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Things Not to Say to Your Mother-in-Law: सास-बहू का रिश्ता अक्सर विवादों से ही घिरा रहता है। उस पर भी टीवी सीरियल ने इस रिश्ते की छवि को और बिगाड़ दिया है। लेकिन आपको बता दें कि असल जिंदगी बिल्कुल अलग होती है। आपकी सास (Mother-in-Law) के साथ आपका कैसा रिश्ता होगा, ये आप दोनों पर ही निर्भर करता है। आपको एक बात और बता दें कि आपकी सासु मां के साथ आपका रिश्ता कैसा है, इसका प्रभाव आपके पति और सुसराल के अन्य रिश्तों पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपकी सासु मां के साथ आपके रिश्ते में खटास न आए, तो आपको ये पता होना चाहिए कि उनसे क्या नहीं कहना (Never say these things to your mother-in-law) चाहिए। कुछ ऐसी बातें होती हैं, जो आपकी सासु मां की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं और आपके रिश्ते की नाजुक डोर को तोड़ भी सकती हैं।
(Picture Courtesy: Instagram)
“अपने बेटे को कुछ सिखाया नहीं…”
पति-पत्नी के बीच अनबन होना बेहद आम बात है, लेकिन इसे लेकर अपनी सासु मां से शिकायत करना सही नहीं है। उन्हें ये कहना कि अपने बेटे को कुछ सिखाया नहीं, उन्हें डिफेंसिव बना देगा, जिससे आपका और उनका रिश्ता बिगड़ सकता है। इसलिए अपनी सास को भूलकर भी ये बात न कहें।
यह भी पढ़ें: अच्छे भले परिवार का बंटवारा करा दे सास-बहू का क्लेश, इससे पहले अपना लें ये 5 टिप्स
“मैं आपके बेटे को ज्यादा अच्छे से जानती हूं…”
अपनी सास को ये कहना उनके अंदर के मां को ठेस पहुंचा सकता है। हर मां चाहती है कि उनके बच्चे को वो सबसे बेहतर तरीके से जानें। ऐसे में हो सकता है कि आप अपने पति को भले ही ज्यादा अच्छी तरह जानती हों, लेकिन आपको ये बात अपनी सासु मां के सामने कहने की जरूरत नहीं है। इससे हो सकता है कि वो खुद को सही साबित करने में लग जाएं और आप दोनों का झगड़ा हो जाए।