Move to Jagran APP

Bhumi Pednekar ने खोले दिल के राज, बताया शादी के लिए किस तरह का पार्टनर है उनकी पसंद

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बारे में कुछ खास बातें बताईं। उन्होंने प्यार और डेटिंग के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह शादी के लिए किस तरह के पार्टनर (Ideal Partner For Marriage) की तलाश में हैं और प्यार में उनके लिए क्या-कुछ मायने रखता है। आइए जानें।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:36 AM (IST)
Hero Image
भूमि पेडनेकर ने बताया कि प्यार में उनके लिए क्या मायने रखता है! (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने कॉन्फिडेंस और खुलकर बात करने के स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में टिंडर स्वाइप राइड के एक एपिसोड में, एक्ट्रेस ने प्यार, डेटिंग और शादी पर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि उनके लिए किसी शख्स की पर्सनैलिटी उसके दिखावे से कहीं ज्यादा जरूरी है।

भूमि ने बताया अपना 'Type'

भूमि ने बताया कि उनके लिए सबसे जरूरी चीज है दयालु होना। जब उन्होंने प्यार और शादी के बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि प्यार का मतलब है कि आपको एक ऐसा साथी मिल जाए जो आपके लिए सही हो। वे शादी करना चाहती हैं, लेकिन जल्दबाजी में नहीं। वे एक ऐसे व्यक्ति के साथ शादी करना चाहती हैं जो उनके लिए सही हो, चाहे उन्हें उस व्यक्ति को ढूंढने में 10 साल लगें, 20 साल लगें या कल ही मिल जाए।

यह भी पढ़ें- अच्छे-भले Relationship में जहर का काम करती हैं 5 बातें, आगे चलकर पछताने से भी नहीं निकलता समाधान

पार्टनर में कौन-सी खूबियां देखती हैं भूमि?

भूमि ने बताया कि वो अपने साथी में क्या-कुछ गुण देखती हैं। उनका कहना है कि वो एक ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रही हैं जो दयालु हो, यानी दूसरों के प्रति अच्छा हो। वे चाहती हैं कि उनका साथी उनके काम पर गर्व करे और उनकी उपलब्धियों को भी सराहे। उनके लिए ये बात बहुत मायने रखती है। भूमि का मानना है कि दयालु होना सिर्फ दिखावा नहीं होना चाहिए। यह दूसरों का सम्मान करना और एक-दूसरे की उपलब्धियों में खुश होना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि खुद को जैसा हैं वैसा स्वीकार करने से उन्हें अच्छे रिश्ते बनाने में मदद मिली है।

'डेटिंग में जल्दबाजी ठीक नहीं'

भूमि ने कहा, "अपने आप को बदलने की कोशिश मत करो। बस वही रहो जो तुम अंदर से हो।" उन्होंने यह भी सलाह दी कि डेटिंग में सब्र रखें और जल्दबाजी न करें। उन्होंने कहा, "सही व्यक्ति को ढूंढने में समय लग सकता है, लेकिन जब तुम उसे ढूंढ लोगे तो यह सब इंतजार के सफल हो जाएगा।" उन्होंने कहा कि दिखावे से परे देखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, "सच्चा आकर्षण किसी के कपड़ों या कार से नहीं आता, बल्कि उनके दिल और दिमाग से आता है।" उनके लिए डेटिंग पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस को स्ट्रांग करने के साथ-साथ एक डीप कनेक्शन बनाने से भी है।

यह भी पढ़ें- 5 संकेत, जो बताते हैं आपकी यादों से नहीं उबर पाया है आपका Ex, आज भी करता है अपनी गलती पर पछतावा

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram