Move to Jagran APP

Dating Tips: लंबा चलाना है रिलेशनशिप, तो फर्स्ट टाइम डेट पर इन बातों को जरूर करें नोटिस

पहली डेट पर जाना काफी रोमांचक होता है लेकिन इसके साथ-साथ मन में कई सवाल भी होते हैं कि कहीं आपका बॉयफ्रेंड सिर्फ टाइम पास तो नहीं कर रहा क्या यह रिश्ता लंबे समय तक चलेगा। इन बातों का अंदाजा आप अपनी पहली डेट पर कुछ बातों पर गौर करके लगा सकती हैं। आइए जानते हैं पहली डेट पर किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 14 Apr 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
अपनी पहली डेट पर पार्टनर की इन बातों पर दें ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डेटिंग (Dating Tips) आजकल बहुत आम हो चुकी है। हम किसी को पसंद करते हैं और उसके साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो डेट पर जाना एक अच्छा विकल्प होता है। इतना ही नहीं किसी जानने के लिए भी डेट पर जाना काफी कारगर साबित हो सकता है। आजकल कई लोगों की जान पहचान ऑनलाइन डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया के जरिए होती है।

इसकी वजह से सामने वाला असल जीवन में कैसा है, यह जानने के लिए डेट पर जाना मददगार हो सकता है। हालांकि, पहली मुलाकात में किसी भी व्यक्ति के बारे में सबकुछ पता चल जाए, यह तो मुमकिन नहीं है, लेकिन हां, कुछ बातों पर ध्यान देने से आप यह जरूर अंदाजा लगा सकती हैं कि इस व्यक्ति के साथ आपका रिश्ता (Relationship) लंबे समय तक टिक पाएगा या नहीं।

फर्स्ट टाइम डेट पर बॉयफ्रेंड की ये बातें जरूर नोटिस करें-

आंखों पर ध्यान दें

कहते हैं आंखें इंसान के दिल का आईना होती हैं। यदि आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जा रही हैं, तो उसकी आंखों पर जरूर ध्यान दें। आप ध्यान दें कि क्या वह आपकी आंखों में आंखें डालकर बात कर रहा है। अगर हां, तो यह बात आपके लिए अच्छी है। इसका मतलब है वह आपको अहमियत दे रहा है, लेकिन अगर वह कहीं इधर-उधर देखकर बातें कर रहा है या उसका दिमाग मोबाइल पर है तो ये ठीक नहीं है। इसका मतलब है उसका फोकस कहीं और है और वह आपमें ज्यादा इंट्रस्टेड नहीं है।

यह भी पढ़ें: चाहते हैं जीवन में सफलता चूमे आपके कदम, तो इन 8 आदतों में आज ही करें सुधार

समय का ध्यान रखें

टाइम को महत्व देना बेहद जरूरी है। ऐसे में आपका बॉयफ्रेंड समय का कितना पाबंद है, इसका अंदाजा लगाना जरूरी है। यदि वह आपसे मिलने समय से पहले या फिर समय पर आता है, तो इसका मतलब है वह आपसे मिलने के लिए इंटरेस्टेड है और समय का भी पाबंद है। लेकिन, अगर वह समय का ध्यान नहीं रखता या बिना किसी ठोस वजह के देर कर रहा है, तो हो सकता है कि वह व्यक्ति आपके लिए ठीक न हो।

आपको स्पेशल फील कराता है या नहीं

हर लड़की की चाहत होती है कि उसका बॉय फ्रेंड उसे स्पेशल फील कराए। उसकी बातों को सुने, उसके काम में दिलचस्पी लें, उसको महत्व दे। यदि वह ऐसा नहीं करता, बल्कि आपकी बातों पर ध्यान नहीं देता या आपके काम का मजाक उड़ाता है, तो ये बातें भविष्य में आपके रिश्तों में दरार पैदा करेंगी।

जेंटलमैन है या नहीं

हर लड़की चाहती है कि उसका पार्र्टनर उसकी केयर करे, हंसाए, प्यार करे और उसकी बातों को समझे। ऐसे में आपका बॉयफ्रेंड रोमांटिक, हंसमुख और आपकी और दूसरों की रिस्पेक्ट करने वाला है कि नहीं ये जानना बहुत जरूरी है।

कॉन्फिडेंट है कि नहीं

आपका बॉयफ्रेंड कितना कॉन्फिडेंट है इसका पता आपको अपनी पहली डेट पर ही चल जाएगा। यदि वह पहली डेट के दिन कॉन्फिडेंट है तो वो आगे भी ऐसा ही रहेगा। यदि वो ऐसा है तो भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डट कर सामना करने वाला होगा।

यह भी पढ़ें: डेटिंग के दौरान फील हो ऐसा, तो समझ जाएं आप हैं एकदम सही रिलेशनशिप में

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram