कितना ही अच्छा दोस्त या करीबी क्यों न हो, इन टॉपिक्स पर उन्हें टोकने की गलती बन सकती है रिश्ते में दरार की वजह
बात करना एक कला है। इस कला से आप सामने वाले को इंप्रेस भी कर सकते हैं और दुखी भी। इसलिए तो घर के बड़े- बुजुर्ग तोल-मोल कर बोलने की सलाह देते हैं। आपकी बातचीत से कोई हर्ट न हो इसके लिए किन बातों को लेकर बहुत ज्यादा पूछताछ नहीं करनी चाहिए इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। याद है बचपन में जब कोई किसी काम से बाहर जा रहा होता था, तो हमारे पेरेंट्स या घर के बड़े उसे पीछे से टोकने को मना करते थे। ऐसा माना जाता है कि इससे काम में अड़चनें आ सकती हैं या कोई अनहोनी हो सकती है। जिसे आज भी माना और फॉलो किया जाता है। बचपन में जहां किसी के टोकने से सीख मिलती थी और इसे हम पॉजिटिव लेते थे, वहीं अब ऐसा नहीं है। खैर ये सिचुएशन पर भी डिपेंड करता है। जैसे- ऑफिस में काम को लेकर बहुत ज्यादा रोक-टोक गुस्सा और एंग्जाइटी बढ़ाने का काम करता है, तो वहीं पर्सनल चीजों में रोक-टोक आजादी छीनने का एहसास कराती है।
टोकना आपके लिए भले ही मामूली सी बात हो, लेकिन इससे सामने वाला परेशान हो सकता है, स्ट्रेस में आ सकता है और कई बार तो ओवरथिकिंग की वजह से डिप्रेशन का भी शिकार हो सकता है। किन चीजों को लेकर व्यक्ति को कभी नहीं टोकना चाहिए, आज हम इसी के बारे में जानेंगे।
शादी या डाइवोर्स को लेकर
किसी की शादी क्यों नहीं हो रही या क्यों उनका डाइवोर्स हो गया, इसे लेकर बार-बार किसी को टोकना सही नहीं। आपके लिए हो सके ये महज एक टॉपिक हो, लेकिन सामने वाले के लिए ये लाइफ का एक हिस्सा है, तो आपकी ऐसी बातें उसे हर्ट दुखी कर सकती हैं।स्किन या हेयर प्रॉब्लम्स को लेकर
अगर कोई व्यक्ति स्किन या बालों से जुड़ी समस्या से जूझ रहा है, तो बार-बार उसकी इस प्रॉब्लम के बारे में पूछकर उसे और ज्यादा परेशान न करें। टोकने से वो और ज्यादा स्ट्रेस में आ सकते हैं।
वजन को लेकर
किसी के कम या ज्यादा वजन को लेकर भी कमेंट न करें। ये एक तरह से बॉडी शेमिंग है और दूसरा सामने वाले को इसका बुरा लग सकता है। लोगों को अपनी बॉडी के बारे में अच्छी तरह से पता होता है। ये उनका डिसीजन है कि उन्हें वजन कैसे कम करना है या बढ़ाना है।ये भी पढ़ेंः- दुबले-पतले शरीर को देखकर अब नहीं चिढ़ाएंगे लोग! आज से ही खाएं ये 5 चीजें