पढ़ाई के वक्त भी आपके बच्चे को सूझती है हंसी-ठिठोली, तो उन्हें ब्राइट स्टूडेंट बनाने में मदद करेंगे ये 5 टिप्स
कई बार टोकने पर पढ़ने बैठना या याद की गई चीजों को भूल जाना। अगर आपके बच्चे की कहानी भी कुछ ऐसी है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। बता दें आजकल के लाइफस्टाइल में पढ़ाई को लेकर बच्चों में रुचि विकसित करना भले ही आसान काम ना हो लेकिन बता दें कि ये नामुमकिन भी नहीं है। आइए यहां जान लीजिए इससे जुड़े कुछ स्पेशल टिप्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Parenting Tips: बच्चों को पढ़ाना पेरेंट्स के लिए आजकल एक चैलेंज-सा बन गया है। लाख जतन के बाद भी जब उनका ध्यान खेल-कूद या हंसी-ठिठोली में ही लगा रहता है, तो ये किसी भी माता-पिता के लिए एक बड़ी चिंता बन जाती है। ऐसे में आप भी उन्हें फोर्स करके पढ़ाने का रास्ता चुनते हैं, तो बता दें कि ये काफी नहीं है। अगर आप अपने बच्चें को दिल लागाकर पढ़का हुआ देखना चाहते हैं, तो आज से ही इन 5 टिप्स को अपना लीजिए।
रूटीन का रखें ख्याल
भले ही आप कितने बिजी क्यों न हों, लेकिन अपने बच्चे को स्कूल या ट्यूशन के भरोसे छोड़कर आप एक बड़ी लापरवाही मोल लेते हैं। बिजी रूटीन में आपको 3-4 दिन में जब समय मिला आपने पढ़ाई लिखाई को लेकर उन्हें डांट लगा दी, और समझ लिया कि आपकी ड्यूटी पूरी हो गई, तो बता दें कि ये काफी नहीं है। आपको उनके अंदर रोजाना पढ़ने और वह भी एक ही फिक्स समय पर पढ़ने की आदत विकसित करवानी होगी।यह भी पढ़ें- बच्चे को सिखाना चाहते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, तो इन टिप्स से डेवलप करें इंग्लिश स्पीकिंग स्किल
शांत माहौल दें
पढ़ते-लिखते हुए आसपास का माहौल शांत न हो, तो अच्छा भला बच्चा भी फोकस खो बैठता है। ऐसे में आपको चाहिए कि इस बात का खास ख्याल रखें कि जब बच्चा पढ़ रहा हो, तो आप भी टीवी ऑफ कर दें, और घर में तेज आवाज में बातचीत करना अवॉइड करें। इससे वे चीजें याद तो करेंगे ही, बल्कि लंबे समय तक उन्हें भूलेंगे भी नहीं।ब्रेक भी है जरूरी
लंबे-चौड़े असाइनमेंट और लेसन पूरा करने के लिए अगर आप उन्हें 4-5 घंटे लगातार बैठने के लिए कहेंगे, तो वे कभी नहीं पढ़ पाएंगे। चाहते हैं, कि वे मन लगाकर पढ़ें, तो उनके स्टडी टाइम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दें, और इन ब्रेक्स के बीच में यानी हर दूसरा पार्ट पूरा करने के बाद उनकी तारीफ करना भी न भूलें।