बच्चे को सिखाना चाहते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, तो इन टिप्स से डेवलप करें इंग्लिश स्पीकिंग स्किल
एक पेरेंट होने के नाते हर कोई अपने बच्चे का सही विकास करना चाहता है। बच्चों की पर्सनालिटी डेवलप करने के लिए उन्हें इंग्लिश सिखाना भी जरूरी है। अपने बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज के लिए तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है जो कि उन्हें एक बेहतर भविष्य देगा। अगर आप भी अपने बच्चों को अंग्रेजी सिखाना चाहते हैं तो ये टिप्स फॉलो करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फर्राटे दार इंग्लिश बोलते हुए बच्चे सच में कितने अच्छे और स्मार्ट दिखते हैं। वैसे तो इंग्लिश भले ही इंडियन लैंग्वेज नहीं है, फिर भी पूरे विश्व के 67 देशों में बोली जाने वाली भाषा है। इसके अलावा भी विश्व के अधिकांश देशों में भी अंग्रेजी का ही बोलबाला है। ऐसे में अपने बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज के लिए तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है, जो कि उन्हें एक बेहतर भविष्य देगा। बहुत सारे पेरेंट्स ऐसे भी हैं जिन्हे इंग्लिश नहीं आती और वे अपने बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज सिखाने के लिए अनेक तरह के इंस्टिट्यूट में भेजते भी हैं।
ऐसे में अगर आपको इंग्लिश लैंग्वेज आती है और आप अपने बच्चों का एजुकेशन और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट बहुत अच्छा करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं।यह भी पढ़ें- बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्हें जरूर सिखाएं ये अच्छी आदतें
शुरुआत कम उम्र से ही करें
बच्चों में इंग्लिश लैंग्वेज स्किल डेवलपमेंट का सबसे बढ़िया समय उनका शुरुआती बोलचाल का होता है। ऐसे समय से ही अगर उनमें इसकी शुरुआत कर दी जाएगी तो उन्हें पता भी नहीं चलेगा और वे बिना किसी मुश्किल के आसानी से इंग्लिश लैंग्वेज सीख जाएंगे।
बच्चों को इसके लिए मोटिवेट करें
बच्चों को इंग्लिश बोलने के लिए हमेशा इसके फायदे को समझाएं और मोटिवेट करें। घर में अगर दो बच्चे हैं, तो उन्हें आपस में इंग्लिश में ही बोलने को कहें और खुद भी उनसे इसी लैंग्वेज में बात करें।स्टोरी बुक,पेपर इंग्लिश में पढ़ने को दें
बच्चों के मनोरंजन के लिए जो भी स्टोरी बुक या मैग्जीन खरीदते हैं, उन्हें इंग्लिश में ही दें। इसमें जो चीजें उन्हें न समझ आए, उन्हें आप समझाएं। रुचि बढ़ने पर बच्चा इसे मन लगाकर पढ़ेगा भी और इंग्लिश बोलना भी सीख जाएगा।