Move to Jagran APP

Public Place Manners: पब्लिक प्लेस पर जरूर फॉलो करें ये मैनर्स जिससे न हो आपकी वजह से किसी को तकलीफ

Public Place Manners पब्लिक प्लेसेज़ पर लोग कई बार ऐसी हरकतें करते हैं जिससे दूसरों लोगों को बहुत ज्यादात परेशानी होती है। तो यहां जानें पब्लिक प्लेस मैनर्स के बारे में...अपने साथ बच्चों को भी सिखाएं ये आदतें।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Fri, 03 Feb 2023 07:05 AM (IST)
Hero Image
Public Place Manners: पब्लिक प्लेसेज़ पर आवश्यक शिष्टाचार। नियम
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Public Place Manners: पब्लिक प्लेसेज़ पर कुछ लोग ऐसी हरकतें करते हैं जिससे दूसरों लोगों को बहुत परेशानी होती है। मना करने या समझाने पर सामने वाला व्यक्ति गलत होते हुए भी लड़ाई के मोड में आ जाता है, जो सही नहीं है। फोन पर चिल्ला-चिल्लाकर बात करना, लोगों का रास्ता रोकते हुए फोटो क्लिक करना...ये ऐसी आदतें हैं जिनसे दूसरों को तकलीफ होना लाजमी है। पब्लिक प्लेस किसी एक के लिए नहीं, बल्कि जनता के लिए हैं। यहां पर हर किसी को दूसरों की सुविधा का ध्यान रखना चाहिए। तो जान लें कुछ जरूरी पब्लिक एटीकेट्स के बारे में। 

1. पब्लिक प्लेस में धूम्रपान करने की मनाही होती है। क्योंकि सिगरेट का धुआं आपको भले परेशान न करें लेकिन इससे पास खड़े लोग बहुत ज्यादा परेशान हो सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, तो इस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए। 

2. किसी टूरिस्ट प्लेस पर जाना और फोटो खींचना सही है लेकिन नॉर्मली सड़क या फुटपाथ पर चलते हुए एकदम से पाउट बनाकर सेल्फी खींचना और दूसरे लोगों को आने-जाने में परेशानी पैदा करना बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसा करने से बचें।

3. भीड़भाड़ी वाली जगहों पर तेज आवाज में म्यूजिक सुनने से बचें। अगर सुनना भी है तो इयरफोन या इयरबड लगाएं।

4. बस, मेट्रो, स्टेशन्स या पार्क में बैठे हों, तो अपने पैर समेट कर बैठें। टांग फैलाकर या ऊपर चढ़ाकर बैठने से आसपास और सामने खड़े सहयात्रियों को दिक्कत हो सकती है।

5. कुछ लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करते समय फोन पर बहुत तेजी से बात करते हैं। इससे एक अलग ही तरह की इरीटेशन होती है तो ये भी एक जरूरी पब्लिक मैनर है। न चाहते हुए भी आपकी बातें लोगों को सुननी पड़ती है इरीटेट होकर और आपके घर की बातें सार्वजनिक हो जाती हैं।

6. कुछ लोगों की बहुत बुरी आदत होती है कि वे पास बैठे व्यक्ति के फोन में झांकते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो समझ लीजिए कि यह बहुत ही खराब आदते हैं। इसे तुरंत छोड़ें।

7. लिफ्ट में आपके अलावा अगर और भी लोग मौजूद हैं, तो दरवाजा छोड़कर खड़े हों और कोई भी बटन दबाने से पहले पूछ लें कि बाकी लोग कहां जाएंगे।

8. कुछ लोग बस या ट्रेन में उतरते समय धक्कामुक्की करते हैं। जिससे बूढ़े और खासकर महिला यात्रियों को बहुत असुविधा होती है। तो इसका भी ध्यान रखना है।

9. किसी टूरिस्ट प्लेस पर हों या अपने शहर में, कहीं भी कचरा फेंकना या थूकना बहुत ही गलत मैनर है। ऐसा करके आप अपने शहर और देश की छवि खराब करने का काम करते हैं।

10. घर में पालतू जानवर हों, तो उसे दूसरों के घर के आगे, गली या सड़क पर शौच करवाने न ले जाएं। घर में भी ऐसी ही व्यवस्था बनाएं। इससे आपके आसपास का एरिया साफ-सुथरा रहेगा। विदेश में ऐसा करने वालों पर फाइन है। 

Pic credit- freepik