Move to Jagran APP

ऐसी आदतें जो पार्टनर के साथ ही नहीं, पड़ोसियों और ऑफिस कलीग्स के साथ भी कर सकती हैं आपका रिश्ता खराब

हम सभी रिलेशनशिप को हैप्पी रखने के टिप्स एंड ट्रिक्स ढूंढ़ते रहते हैं लेकिन कभी भी इसके लिए अपनी आदतों पर ध्यान नहीं देते। ऐसी आदतें जो देखने में बहुत नॉर्मल सी लग सकती हैं लेकिन इससे कई बार सामने वाले हर्ट हो सकते हैं और इसी से रिलेशनशिप खराब होने लगता है। आपकी ये आदतें शादीशुदा लाइफ ही नहीं प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी सही नहीं होती।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Sun, 21 Jul 2024 06:32 PM (IST)
Hero Image
रिलेशनशिप को खराब करने वाली आदतें (Pic credit- freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम अपनी डे टू डे की लाइफ में ऐसी कई चीजें करते हैं, जो हमें नॉर्मल लगती हैं, लेकिन इससे कई बार सामने वाले व्यक्ति को दिक्कत हो सकती है। ये छोटी-मोटी बातें और आदतें शादीशुदा जिंदगी हो या पड़ोसियों के साथ व्यवहार या फिर ऑफिस कलीग्स के साथ अच्छा बॉन्ड, हर किसी के साथ आपका रिलेशनशिप खराब कर सकती हैं, तो नजरअंदाज न करें ये इन्हें। 

पार्टनर के साथ न करें ऐसा बर्ताव

  • सामने वाले की बात पूरी हुए बिना अपनी बात शुरू कर देना और लगातार बोलते जाना।
  • हर बात में सामने वाले की गलती निकालना और खुद को होशियार साबित करने की कोशिश करना।
  • हर वक्त अकड़ कर बात करना और गुस्से में पार्टनर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना।
  • पार्टनर की लाइफस्टाइल पर सवाल करना और उसे सुधारने के लिए उसके पीछे पड़े रहना।
  • देर रात अपनी पर्सनल चीज़ों को लेकर लड़ाई-झगड़े करना, चीखना, चिल्लाना, अपने साथ दूसरों की नींद भी खराब करना।
  • पार्टनर के मैसेज या कॉल पर जवाब न देने पर परेशान होकर बार-बार कॉल करना।

ये भी पढ़ेंः- रिलेशनशिप में Personal Space को अहमियत देना क्यों है जरूरी?

पड़ोसियों के साथ न करें ऐसा बर्ताव

  • बिना सूचना दिए किसी के घर अचानक से पहुंच जाना और वहां घंटों बिना काम के बैठे रहना।
  • मेहमानों के घर आने पर उनसे बातचीत के बजाय फोन पर बातचीत करना या दूसरे काम में व्यस्त रहना।
  • पड़ोसियों का न्यूजपेपर बिना पूछे उठा लेना और फिर न लौटाना।
  • पड़ोस में किसी की परीक्षा होने पर या किसी बुजुर्ग के बीमार होने पर जानबूझकर तेज आवाज में म्यूजिक चलाना, जोर- जोर से बातें करना, शोर मचाना आदि।
  • पान मसाला या गुटखा खाकर सीढ़ियों पर थूकना और टोकने पर लड़ाई-झगड़े को आतुर हो जाना।

ऑफिस कलीग्स के साथ न करें ऐसा बर्ताव

  • किसी से पहली मुलाकात में ही उसकी धर्म- जाति व समाज के बारे में पूछताछ करना।
  • ऑफिस में काम के बजाय दूसरों की चुगली पर ज्यादा ध्यान देना।
  • घर पर किसी मेंबर की बीमारी की बहाना बनाकर ऑफिस या मीटिंग में देर से पहुंचना।
  • सार्वजनिक जगहों पर लाइन तोड़कर आगे बढ़ना।
  • कलीग्स से उधार मांगना और समय से न लौटाना।
  • बिना वजह अपने साथी कलीग्स के फोन या लैपटॉप में तांक-झांक करना।

ये भी पढ़ेंः- Relationship में अक्सर पुरुष ही क्यों हिंसक होते हैं?