Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ऑफिस ही नहीं आस-पड़ोस में भी घिरे हुए हैं ईर्ष्यालु लोगों से, तो इन तरीकों से हैंडल करें ऐसे लोगों को

ईर्ष्यालु लोग एक अजीब तरह की निगेटिविटी से भरे होते हैं। बात तो छोड़िए इनके आसपास रहने से ही नेगिटिविटी फील होने लगती है। ऐसे लोगों के संगत में आप भी उनके ही रंग में रंग जाते हैं इसलिए ऐसे लोगों को पहचानना और उनसे दूरी बनाकर रखना बहुत जरूरी है। अगर आपके आसपास भी ऐसा कोई व्यक्ति है तो ऐसे करें उससे डील।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 29 May 2024 03:45 PM (IST)
Hero Image
ईर्ष्यालु लोगों को हैंडल करने के तरीके (Pic credit- freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Company Matters, यहां बात ऑफिस की नहीं बल्कि लोगों के साथ की हो रही है। अच्छे व्यक्ति का साथ जहां आपको कई मामलों में अच्छा बनाता है, तो वहीं बुरी संगत आपके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को प्रभावित कर सकती है। वर्कप्लेस से लेकर आस-पड़ोस में हम कई ऐसे लोगों से मिलते हैं। इनमें से कुछ लोग हमें प्रभावित करने का काम करते हैं, तो वहीं कुछ लोगों की आसपास होने से अजीब तरह की निगेटिविटी फील होती है। झगड़ालू, ईर्ष्यालु लोग आपका दिमाग ही नहीं खराब करते, बल्कि आपकी पॉजिटिविटी भी छीनने का काम करते हैं। ऐसे व्यक्ति की संगत आपको भी उनके जैसा बना सकती है। अगर आपके इर्द-गिर्द भी जलनखोर लोग हैं, तो उन्हें इन तरीकों से कर सकते हैं डील। 

ईर्ष्यालु लोगों को हैंडल करने के तरीके

1. सोच-समझकर करें उनसे बातचीत 

ईर्ष्यालु लोग आपकी हर बात पर चिढ़ सकते हैं और इस चिढ की वजह से आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, तो ऐसे लोगों से बातचीत करते वक्त सावधानी बरतें। मतलब उनके सामने सोच-समझकर बात करें। अपनी पर्सनल बातें तो खासतौर से उनके साथ शेयर न करें। 

2. कुछ भी न शेयर करें 

अगर आपने चिल्ल करने का या मौज-मस्ती का कोई प्लान बनाया है, तो उसे कृप्या करके उनके साथ तो बिल्कुल भी साझा न करें। पूरे-पूरे चांसेज होते हैं कि वो ईर्ष्या के चक्कर में आपका प्लान चौपट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः- इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर कलीग्स के साथ बना सकते हैं रिलेशनशिप को बेहतर

3. पॉजिटिव बने रहें

ऐसे लोग बात-बात में आपको चिढ़ाने, परेशान करने की कोशिश करते हैं, तो उनके इस व्यवहार से खुद को न प्रभावित होने दें। उनकी नेगेटिविटी से खुद को बचाकर रखें और ऐसे लोगों को डील करने के लिए खुद को पॉजिटिव रखना बहुत जरूरी है।

4. बहसबाजी से बचें

किसी बात या हरकत पर अगर आपको बहस की संभावना नजर आ रही है, तो वहां से कट लें। उनका तो मकसद ही आपको भड़काना और लड़ाई करना होता है। जलनखोर व्यक्ति का काम सामने वाले को इरीटेट करना होता है। स्थिति को संभालने का सबसे बेस्ट तरीका है खुद को शांत रखते हुए वहां से चले जाएं। 

ये भी पढ़ेंः- शादीशुदा लाइफ को बोझिल बना सकते हैं Emotional Immature पार्टनर, कुछ ऐसा होता है इन लोगों का बिहेवियर