पार्टनर के साथ खास पलों को एन्जॉय करने के लिए इन बातों पर ध्यान देना है जरूरी
रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए प्यार और विश्वास ये दो सबसे बेसिक चीज है लेकिन इसके रोमांच को बनाए रखने के लिए रोमांस भी जरूरी है। फिजिकल इंटीमेसी को लेकर कई बार कपल्स बात करने में झिझकते हैं लेकिन ये एक ऐसी चीज है जिस पर खुलकर बात करने से आप रिलेशनशिप को बढ़ते वक्त के साथ और गहरा बना सकते हैें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिलेशनशिप में फिजिकल इंटीमेसी बहुत ही जरूरी चीज है। जो रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने के साथ उसके चॉर्म को भी बनाए रखने का काम करता है। हालांकि हमारे यहां ऐसे मुद्दों पर खुलकर बात नहीं की जाती। यहां तक कि कपल्स भी इस पर बातचीत करने से हिचकिचाते हैं, जबकि ये एक ऐसा टॉपिक है जिस पर खुलकर अपने विचार साझा करने से रिश्ते और गहरा होता है और सालों बाद भी एक-दूसरे में इंटरेस्ट बना रहता है और रिलेशनशिप बोरिंग नहीं होता। मतलब आप देख सकते हैं इसके कितने सारे फायदे हैं।
आजकल ज्यादातर कपल्स के बीच फिजिकल कंपैटिबिलिटी की कमी है, जो उनके रिश्ता पर भी असर डाल रहा है। वो साथ रह तो रहे हैं, लेकिन फिजिकल तौर पर संतुष्ट नहीं हैं। इसे लेकर जब डायरेक्टली बातचीत नहीं होती, तो कभी न कभी लड़ाई-झगड़े के दौरान ऐसी बातें निकल जाती है और इससे पार्टनर कई तरह की कुंठाओं का शिकार होने लगता है। वैसे कुछ टिप्स की मदद से आप फिजिकल कंपैटिबिलिटी को बना सकते हैं बेहतर।
बातचीत करें
बातचीत हर समस्या का समाधान है। जिस तरह नॉर्मल मैटर पर आप बातचीत करते हैं, वैसे ही आप इंटीमेसी को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं। पार्टनर से उसकी जरूरतों और इच्छाओं के बारे में डायरेक्टली पूछ सकते हैं। यकीन मानिए इससे आपसी कनेक्शन बहुत बेहतर होता है।
ये भी पढ़ेंः- Dating Tips: संकेत जो बताते हैं आपका पाटर्नर करता है आपसे बेइंतहा प्यार
स्पर्श की भाषा समझें
पार्टनर के साथ कनेक्शन को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए सिर्फ बेड पर ही साथ देना काफी नहीं, बल्कि और भी कई तरीकों से आप उनके करीब आ सकते हैं। टच थेरेपी एक ऐसी चीज है, जो इमोशनल कनेक्शन बिल्डअप करने का काम करती है। पार्टनर को प्यार से गले गलना, हाथों में हाथ डालकर चलना, मसाज देना....ये सारी ऐसी चीजें हैं, जो एक-दूसरे को और करीब लाने का काम करती हैं। ये सेक्सुअल लाइफ को भी बेहतर बनाती हैं।