Move to Jagran APP

एक-तरफा प्यार से मूव ऑन करने में मददगार साबित हो सकते हैं ये टिप्स

एक तरफा प्यार की बात ही अलग होती है...कई सारी फिल्मों में ये डॉयलॉग सुनने को मिल जाता है लेकिन ये सच्चाई से बिल्कुल अलग है। मतलब वन साइडेड रिलेशनशिप में सिर्फ आपको दुख तकलीफ और दर्द ही झेलना पड़ता है जो आपके शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता तो एक-तरफा प्यार से मूव ऑन करना है बेहतर ऑप्शन है।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Sun, 07 Jan 2024 08:53 AM (IST)
Hero Image
एक-तरफा प्यार व रिलेशनशिप से बाहर निकलने में मददगार साबित हो सकते हैं ये टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। One Sided Relationship: एक तरफा प्यार फिल्मों और सीरियल्स में देखने में भले ही अच्छा लगता है, लेकिन रियल लाइफ में ये सिर्फ दुख और तकलीफ देता है। सोचकर देखिए आप किसी से बेपनाह मोहब्बत करते हों लेकिन वो आपसे प्यार नहीं करता या आपकी फीलिंग्स को लेकर अंजान है, तो ये बहुत ही अजीब सिचुएशन होती है। वन साइडेड रिलेशनशिप में रहने वाला व्यक्ति जानबूझकर अपना समय व्यर्थ करता है और सामने वाले की तरफ से जब कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिलता, तो वो या तो गुस्से में कोई ऐसा कदम उठा लेता है जिससे दोनों का नुकसान होता है या फिर मेंटली डिस्टर्ब हो जाता है, तो इस सिचुएशन की नौबत आने से पहले बेहतर होगा उससे मूव ऑन होने के बारे में सोचना। बेशक मुश्किल होता है, लेकिन नामुमिन नहीं। इसमें यहां दिए गए टिप्स आ सकते हैं आपके काम।

मदद लेने में झिझकें नहीं

इमोशनली जब आप किसी से कनेक्ट होते हैं, तो उस व्यक्ति, उससे जुड़ी यादों और भावनाओं को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन उन यादों में फंसकर जीना और भी ज्यादा दर्दनाक। ऐसे में मूव ऑन करना ही बेहतर ऑप्शन होता है और अगर आपके लिए ये करना आसान नहीं लग रहा, तो इसमें किसी दोस्त, बड़े या करीबी व्यक्ति से बातचीत करने में झिझकें नहीं। कई बार ऐसे लोगों को साथ आपको इस मझधार से बाहर निकालने में मददगार साबित हो सकता है। वैसे काउंसर या थेरेपिस्ट की भी मदद ले सकते हैं।

पर्सनल ग्रोथ पर फोकस करें

एक- तरफा रिलेशनशिप से बाहर आने के लिए अपनी पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान दें। इससे आपका ध्यान बंटेगा। अपनी पसंदीदा चीज़ों को करने के लिए वक्त निकालें। नई-नई चीज़ें सीखें इससे मूव ऑन होने में मदद मिलेगी। खुद को बिजी रखना किसी भी मुश्किल दौर से निकलने का अच्छा सॉल्यूशन होता है। अपने हॉबीज को वक्त देने से मेंटल हेल्थ अच्छी रहेगी साथ ही आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। 

सच्चाई को स्वीकारें

कल्पना की दुनिया से बाहर निकलें कि एक न एक दिन आपका प्यार सामने वाले को आपकी ओर खींच ही लाएगा। उस रिलेशनशिप का भविष्य जरा सोचकर देखिए जहां आप ही सामने वाले पर प्यार लुटा रहे हैं, अपनी दुनिया कुर्बान कर रहे हैं, लेकिन अगले इंसान को इससे कोई मतलब नहीं। ये आप एक वक्त तो झेल सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक एक-तरफा रिलेशनशिप के बोझ को ढो पाना मुमकिन नहीं होता। सच्चाई को स्वीकारें और आगे बढ़ें।

ये भी पढ़ेंः- इंट्रोवर्ट लोगों के साथ जिंदगी लगने लगेगी आसान, अगर जान लेंगे उन्हें हैंडल करने के तरीके

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram