Move to Jagran APP

Parenting Tips: अगर आप भी बच्चों को चॉकलेट या खिलौने का लालच देकर करवाते हैं काम तो हो जाएं सावधान!

अगर आप भी बच्चों से काम करवाने के लिए उन्हें बात-बात पर चॉकलेट खिलौनों या आइसक्रीम जैसी चीजों का लालच देते हैं तो यह आदत सही नहीं है। लालच देने से बच्चों को बार-बार अपनी बात मनवाने के बहाना मिल जाता है और समय के साथ बच्चे जिद्दी बन जाते हैं। इसलिए बच्चों को इनाम का लालच देकर काम करवाना सही नहीं है।

By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Sat, 26 Aug 2023 12:53 PM (IST)
Hero Image
अगर आप भी बच्चों को टॉफी चॉकलेट या खिलौने का लालच देकर करवाते हैं काम तो हो जाएं सावधान
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parenting Tips: खाना खत्म करो तब मिलेगी चॉकलेट, जल्दी से होमवर्क पूरा करो नहीं तो खिलौना नहीं मिलेगा, मेरी बात नहीं मानोगे तो कोई चॉकलेट नहीं मिलेगी !! क्या इन बातों में आपको अपनी आवाज सुनाई दे रही है? क्या आप भी बच्चों को टॉफी चॉकलेट का लालच देकर जल्दी-जल्दी करवाते हैं उनसे काम ? तो ठहर जाइए, ये लेख आपके लिए ही है।

जानें क्यों है खतरनाक इस तरह बच्चों को लालच दे कर काम करवाना :

लग सकती है लालच की बुरी लत

टॉफी चॉकलेट देकर काम करवाने से बच्चों को इसकी लत लग सकती है। वे हर काम करने से पहले उम्मीद करते हैं कि कुछ मिलेगा। नहीं मिलने पर काम को नहीं करने की जिद करते हैं, जिसके आगे माता पिता मजबूर हो कर उन्हें कुछ न कुछ दे ही देते हैं। इस तरह ये कभी खत्म न होने वाली एक लत बन जाती है।

बड़े होने पर नहीं मिलती हर बात में टॉफी

वे बच्चे जिन्हें हर बात में लालच दे कर काम कराया जाता है, उन्हें बड़ा होने पर जब काम के बदले कुछ मिलता नहीं है तब वे दुखी रहते हैं। उन्हें लगता है कि उनके साथ गलत हो रहा है,उनका मनोबल गिरता है और ऐसी परवरिश उनके व्यक्तित्व के लिए हानिकारक है।

गलत आदत करने की मिलती है छूट

बच्चों को हम ऐसी ट्रेनिंग देते हैं कि गलत काम नहीं करने पर टॉफी मिलेगी। इससे उन्हें गलत काम करने का बहाना मिल जाता है। एक समय के बाद वे आपको आपकी ही बात में फंसा कर आसानी से बोल सकते हैं कि मुझे कुछ मिला नहीं इसलिए मैंने ये गलत काम किया।

लालच और इनाम में है फर्क

जब हम किसी अच्छी आदत को बनाने के लिए इनाम देते हैं, तो ये फायदेमंद होता है जैसे अगर हम बच्चे को खाना खत्म करने पर, या खुद से कपड़े पहनने पर कोई छोटा सा इनाम देते हैं तो बच्चा एक समय के बाद इससे अच्छी आदत सीखता है और बिना किसी इनाम की उपेक्षा किए भी उसे कर लेता है। लेकिन बच्चा रो रहा है, या टीवी देख रहा है या पार्क से घर वापस नहीं आना चाह रहा है, तो ऐसे में उसे लालच दे कर काम करवाना खतरनाक साबित हो सकता है। बच्चे को गलत काम करने से रोकने के लिए और अपने साथ सहमत होने के लिए दिया गया लालच गलत है। इसकी भी आदत लगती है बच्चे को और फिर वो अपनी हर गलत बात मनवाने के लिए जिद और लालच का सहारा लेता है।