Move to Jagran APP

नहीं पहचान पा रहे कि कौन है आपका सच्चा दोस्त, तो इन 5 संकेतों से करें परख

दोस्ती जिंदगी को खूबसूरत जरूर बनाती है लेकिन धोखा इसे बर्बाद भी कर सकता है। इसलिए हमें हमेशा यह पहचानना चाहिए कि हमारे आसपास कौन सच्चा दोस्त है और कौन सिर्फ अपना मतलब पूरा करने के लिए हमारी दोस्ती का फायदा उठा रहा है। अगर आप भी इसकी परख में थोड़े कच्चे हैं तो यहां दिए 5 टिप्स (How To Identify A True Friend) की मदद ले सकते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 26 Nov 2024 01:37 PM (IST)
Hero Image
कैसे पहचानें कि कौन आपका सच्चा दोस्त? (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How To Identify A True Friend: जन्म के बाद से ही हम कई रिश्तों में बंध जाते हैं। माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदार... ये सब हमारे जीवन का हिस्सा होते हैं, लेकिन दोस्ती एक ऐसा नाता है जिसे हम खुद चुनते हैं। यह एक ऐसा बंधन है जो दिल से जुड़ा होता है। दोस्त वो होते हैं जिनके साथ हम बिना किसी झिझक के अपने दिल की बातें शेयर करते हैं। एक सच्चा दोस्त हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों। वो हमारे जीवन का एक मजबूत पिलर होता है, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि हर कोई दोस्त नहीं होता! कुछ लोग ऐसे हैं, जो दोस्ती के नाम पर सिर्फ दिखावा करते हैं। इसलिए समय रहते यह पहचानना बहुत जरूरी है कि कौन हमारा सच्चा दोस्त है। आइए जानें इससे जुड़े 5 टिप्स (Signs Of A True Friend)।

संकेत नंबर-1

सच्चे दोस्त हमेशा अपने दोस्त की खुशहाली चाहते हैं। वे हमें हमारी कमियों के बावजूद अपनाते हैं और हमें बेहतर इंसान बनने में मदद करते हैं। वे खुलकर हमारी गलतियां बताते हैं, भले ही हम उनसे नाराज क्यों न हो जाएं। दूसरी ओर, नकली दोस्त सिर्फ अपने फायदे के लिए हमारे साथ रहते हैं और हमारी गलतियों पर आंखें मूंद लेते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से दूरी बनाने में ही समझदारी होगी।

संकेत नंबर-2

एक सच्चा दोस्त आपकी खुशी और गम में हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है। जब आप दुखी होंगे, तो वह आपके दिल की गहराई तक उतरकर आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेगा। वह सिर्फ शब्दों से आपको सांत्वना नहीं देगा, बल्कि आपके लिए कुछ करने की कोशिश भी करेगा। वहीं, एक दिखावा करने वाला दोस्त सिर्फ आपके दुख का बहाना बनाकर अपनी बात कहने की कोशिश करेगा।

यह भी पढ़ें- इन पर‍िस्‍थ‍िति‍यों में शांत रहने से मजबूत बन जाता है Relation, बोलने से टूट सकती है र‍िश्‍तों की डोर

संकेत नंबर-3

एक सच्चा दोस्त हमेशा आपका भला चाहता है। वह आपको आईने की तरह दिखाएगा, यानी वह न सिर्फ आपकी खूबियां बल्कि आपकी कमियां भी बताएगा। जबकि चापलूस लोग सिर्फ आपकी तारीफ करके आपका मन बहलाते हैं। एक सच्चा दोस्त हमेशा आपके साथ ईमानदार होता है।

संकेत नंबर-4

दोस्ती सिर्फ साथ घूमने या पार्टी करने तक सीमित नहीं होती। दोस्ती की असली पहचान होती है, जब आप मुश्किलों में फंसे होते हैं। सच्चा दोस्त वो होता है जो आपके लिए हमेशा मौजूद रहता है, चाहे वो कितना ही बिजी क्यों न हो। मुश्किल समय में वो आपका साथ निभाएगा और हमेशा आपकी परवाह करेगा। वह न सिर्फ आपका हौसला बढ़ाएगा बल्कि आपको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करेगा।

संकेत नंबर-5

एक सच्चा दोस्त आपकी कमजोरियों को स्वीकार करता है और आपको बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है। वह आपकी तुलना दूसरों से नहीं करता है और आपको हमेशा सकारात्मक रूप से देखता है। एक सच्चा दोस्त आपके लिए हमेशा एक सहारा होता है, चाहे आपकी जिंदगी में कोई भी उतार-चढ़ाव क्यों न आएं।

यह भी पढ़ें- रिश्‍तों में दरार पैदा कर देती Overthinking की आदत, हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां