बच्चे के लिए Maid रखते वक्त इन छोटी-छोटी बातों पर करें गौर, वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में
वर्किंग पेरेंट्स के लिए छोटे बच्चे की देखभाल एक मुश्किल भरा काम होता है। इस समस्या को कम करने के लिए आजकल लोग Maid रखने लगे हैं लेकिन आंख मूंदकर किसी भी मेड पर भरोसा करना सही नहीं होता। उसे रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिससे आप टेंशन फ्री रह सकें। आइए जानते हैं इस बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक वर्किंग पेरेंट हैं और आपकी ज्वॉइंट फैमिली नहीं है, तो ऐसे में बच्चे की देखरेख काफी मुश्किल काम है। सही तरीके से मैनेज न कर पाने की स्थिति में महिलाओं के पास जॉब छोड़ने का ही ऑप्शन बचता है। वैसे आजकल आप बच्चे की देखभाल के लिए मेड भी रख सकते हैं, जो आपकी परेशानी का काफी अच्छा हल है, लेकिन बच्चे की जिम्मेदारी किसी भी ऐसे हाथों में न दें, जो आगे चलकर आपके लिए मुसीबत बन जाए। कहने का मतलब है कि अगर आप मेड को स्पेशली बच्चे के लिए रख रही हैं, तो कुछ बातों पर गौर कर लेना जरूरी है। आइए जान लेते हैं इस बारे में।
रखें पूरी जानकारी
मेड के बारे में पूरी डिटेल्स जानने के बाद ही उसे हायर करें। भले ही उसे आपके किसी जानने वाले ने ही उसे क्यों न भेजा हो। ये गलती लोग अकसर करते हैं। किसी के बोलने पर वो मेड से जुड़ी डिटेल्स नहीं पूछते बस उसे काम पर रख लेते हैं और फिर जब कोई अनहोनी होती है, तो पछताते हैं। इसलिए मेड कहां रहती है, उसके पहचान पत्र आदि की डिटेल्स अपने पास जरूर रखें। साथ ही साथ उसकी फैमिली की भी थोड़ी जानकारी रखनी जरूरी है।
मेड का बच्चे के लिए बिहेवियर
इसका अंदाजा हो सके आपको पहली मुलाकात में न लगे, तो इसके लिए आप एक से दो दिन उसके साथ रहकर देखें। कई बार नौकरी लेने के चक्कर महिलाएं ऐसा झूठ बोल देती हैं, जो आगे चलकर आपके और आपके बच्चे दोनों के लिए सही नहीं होता। ऐसी स्थिति में पहले ही जांच कर लें। कई बार मेड मां-बाप की गैरमौजूदगी में बच्चों के साथ बहुत बुरा बर्ताव करती हैं, जिससे बच्चे की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है, तो इसका ध्यान रखें।बच्चे से लें फीडबैक
अगर आपका बच्चा बात कर लेता है, तो उससे भी आप मेड के बारे में फीडबैक ले सकते हैं। मेड उसकी सही से देखरेख कर रही है या नहीं, उसका बिहेवियर सही है या नहीं और साथ ही बच्चे को मेड के साथ अच्छा लग रहा है या नहीं, ये सारी चीज़ें उनसे जानने की कोशिश करें। अगर बच्चा कंफर्टेबल नहीं है, तो अपनी सुविधा के बारे में नहीं, बल्कि बच्चे के बारे में सोचते हुए डिसीजन लें।
शुरुआत में खुद करें मॉनिटर
मेड को हायर करने के बाद एकदम टेंशन फ्री न हो जाएं, बल्कि कुछ दिनों तक खुद साथ रहकर उसके काम और बर्ताव को मॉनिटर करें। उसे बच्चे से जुड़ी जरूरी चीज़ें समझा दें खासतौर से अगर बच्चा किसी तरह की कोई बीमारी से जूझ रहा है, तो इस केस में ये और ज्यादा जरूरी हो जाता है।ये भी पढ़ेंः- पार्टनर से झगड़े के बाद कभी भी न करें ये गलतियां, जिससे बढ़ सकती है बातPic credit- freepik