लिव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले आमने-सामने बैठकर कर लें इन मुद्दों पर बात
अगर आप किसी से बहुत प्यार करते हैं और उसके साथ लिव-इन में रहने की सोच रहे है तो ये डिसीज़न ऐसे ही न लें। ऐसी कई सारी बातें होती हैं जो आगे चलकर तकरार की वजह बन सकती हैं तो इससे बचने के लिए आमने- सामने बैठकर कुछ चीज़ों के बारे में डिस्कशन कर लेना है बहुत ही जरूरी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिलेशनशिप में एक-दूसरे को और ज्यादा जानने-समझने के लिए आजकल कपल्स के बीच लिव-इन का ट्रेंड बहुत पॉपुलर हो रहा है। इसके बारे में सोचकर हो सके बहुत एक्साइटमेंट हो, लेकिन ये एक बड़ा डिसीज़न होता है। जिसमें प्यार के साथ कई तरह के उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते हैं और सही तरीके से चीज़ों को हैंडल न किया जाए, तो धीरे-धीरे रिलेशनशिप में प्यार नहीं बस तकरार होते हैं।
तो लिव-इन में रहने के बाद आपके रिलेशनशिप में न आएं दूरियां, इसके लिए कुछ मुद्दों पर आमने-सामने बैठकर बात कर लेना है जरूरी। बहुत ही बातें ऐसी होती हैं जिन पर पार्टनर से बात करने में हिचकिचाहट होती है, लेकिन यही मुद्दे आगे चलकर कलह की वजह बनते हैं। इसलिए बेझिझक होकर इन पर डिस्कशन करें।
फाइनेंशल सपोर्ट
शुरुआत में हो सके पार्टनर आपको फाइनेंशियल सपोर्ट करने का पूरा भरोसा जताए, लेकिन साथ रहने पर जब किसी एक के सिर खर्चे के जिम्मेदारी आती है, तो फिर सिर चकराने लगता है। पैसों के मैटर पर खुलकर यानी क्लीयर बात न करने से रिलेशनशिप टूट भी सकता है। बेहतर होगा, लिव-इन में रहने से पहले कैसे क्या चीज़ें, किसे मैनेज करनी है, इसके बारे में बातचीत कर लें। जिससे बाद में कनफ्यूजन न रहे।पर्सनल स्पेस
लिव इन रिलेशनशिप में कई बार पर्सनल स्पेस न मिलने की शिकायत होती है। हेल्दी और प्रोडक्टिव माइंड के लिए कुछ समय अकेले बिताना बहुत जरूरी होता है, तो साथ में रहने के बाद आपका मी टाइम छीन न जाए, इस पर भी बात कर लें। रिलेशनशिप में आने के बाद जब अपनी मर्जी की चीज़ें नहीं कर पाते, तो ये उलझन पैदा करती है और फिर रिलेशनशिप एक बोझ जैसा फील होने लगता है। ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए जरूरी है डिस्कशन।
काम में सहयोग
बदलते जमाने के साथ कई सारी चीज़ों में बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले जहां घर का काम महिलाओं के और बाहर के काम पुरुषों के जिम्मे हुए करते थे। वहीं अब पुरुष भी घर के कामों में हाथ बंटा रहे हैं, तो आपको पार्टनर से ऐसा सपोर्ट मिलेगा या नहीं, इस पर सीधे पूछ लें। वरना ये भी रिश्ते में कड़वाहट बनाने का काम करता है।ये भी पढ़ेंः- टॉक्सिक पार्टनर के साथ रहने से मेंटल हेल्थ हो सकती है खराब, वहीं अलग होने से मिलते हैं कई सारे फायदेPic credit- freepik