Tips for First Day of Work: जॉब के पहले दिन होने वाली गलतियों से बचने के लिए ध्यान में रखें ये चंद बातें
Tips for First Day of Work अगर किसी कंपनी में आपका पहला दिन है तो बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अंजाने में की गई छोटी-बड़ी गलतियां आपके अनप्रोफेशलन रवैये को दर्शाने का काम करती हैं।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sat, 21 Jan 2023 01:05 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tips for First Day of Work: नई-नई जॉब की एक्साइटमेंट ही अलग होती है, दिल खुश भी होता है और थोड़ी घबराहट भी होती है। ऐसे में कई बार अंजानेे में ऐसी कई गलतियां हो जाती हैं जो हमारे प्रोफेशनल करियर की शुरुआत के लिए सही नहीं होती। तो ओवर एक्साइटमेंट में न कर जाएं ऐसी कोई गलती, जो आगे चलकर बने आपके करियर के लिए न हो अच्छी, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। गौर फरमाएं यहां।
1. फोन पर न रहें बिजी
फ्री टाइम में मोबाइल स्क्रॉलिंग करने में बात करने में कोई हर्ज नहीं, लेकिन जब आप ऑफिस में हो, तो फोन पर बिजी रहने से बचें। ऑफिस ऑवर्स में मोबाइल या सोशल साइट्स पर जितना हो सके कम वक्त बिताएं। पहला दिन है तो अपने को-वर्कर्स और सीनियर्स से अपने काम को लेकर बातों करें। इससे काम के प्रति आपकी सीरियसनेस समझ आएगी।
2. ओवर फैमिलियर न हों
बेशक ऐसा लोग बोलते हैं कि ऑफिस में अपने कलीग्स को फैमिली मेंबर की तरह समझें। पर जॉब के पहले ही दिन आपका ओवर फैमिलियर बिहेवियर लोगों को अजीब लग सकता है। खुद को प्रोफेशनली प्रेजेंट करें। अपने काम पर ज्यादा फोकस करें। ऐसा एटीट्यूड सक्सेसफुल होने में ज्यादा मदद करता है।3. बार-बार वक्त न देखें
ऑफिस के पहले दिन काम कम होने या फिर न होने के चलते ऑफिस में वक्त गुजारना भारी लगता है लेकिन बार-बार इस चक्कर में घड़ी निहारना भी सही नहीं। इससे आपके को-वर्कर्स आपके डेडिकेशन में कमी को भांप सकते हैं।
4. सजावट में न बिताएं समय
पहले दिन ऑफिस में अपनी जगह को लेकर भी एक्साइटमेंट रहती है कि कैसे इसे सजाना है। लेकिन पहले ही दिन अपने काम के समय को बहुत ज्यादा डेस्क सजाने पर बर्बाद न करें। बहुत सारे और भी जरूरी पेपरवर्क होते हैं, उन्हें प्रायोरिटी पर निपटाएं। वरना आपका एटीट्यूड थोड़ा अनप्रोफेशनल लग सकता है।Pic credit- freepik