हंसते-खेलते रिश्ते को उजाड़ सकती हैं आपकी गलतियां, अनदेखा करने पर बन सकती हैं Break-Up की वजह
किसी रोमांटिक रिश्ते का जुड़ना जितना खुशनुमा होता है उससे कहीं ज्यादा दुख इसके टूटने पर होता है। ऐसे में रिश्ता बचाने में नाकाम लोग अक्सर ब्रेकअप की वजह (Reasons of break-up) तलाशते रहते हैं। ऐसे में समझना जरूरी है कि इसके पीछे क्या वजहें हो सकती हैं। इसलिए हम कुछ लोगों की कहानियां लेकर आए हैं जिनसे सबक लेकर आप अपने रिलेशनशिप को बेहतर बना सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Reasons behind Break-up: जिंदगी की भाग-दौड़ में हमारा साथी जीवन के उतार-चढ़ाव में हमें इमोश्नल सपोर्ट देता है। हमारे पार्टनर के साथ हमारा रिश्ता ऐसा होना चाहिए, जिससे हम अपने मन की सभी बातें उन्हें बेझिझक कह सकें। हालांकि, आजकल ब्रेकअप का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है।
"मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका।"
जिधर देखों, उधर रिश्ते टूटने की बातें सुनाई पड़ती हैं, लेकिन कई बार लोग यह समझ नहीं पाते कि उनका ब्रेकअप किस वजह से हुआ। आज ब्रेकअप के पीछे कई ऐसे कारण देखने को मिलते हैं, जिन्हें आसानी से अवॉइड करके टूट रहे रिश्ते को बचाया जा सकता है।
मतभेद के कारण खत्म हुआ रिश्ता
बी.एससी. सेकंड ईयर की छात्रा अंजली सात महीने से अपने एक क्लासमेट के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई। अंजली बताती हैं "शुरुआत के कुछ महीनों तक हमारे बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे प्यार की जगह मन-मुटाव ने लेनी शुरू कर दी। छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने शुरू हो गए थे। इसलिए हमने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया।" अंजली और उनके पार्टनर के ब्रेकअप की वजह बनी बहसबाजी। दोनों के विचार न मिलने की वजह से दोनों में अक्सर बहस होती रहती थी, जिसके कारण अंत में इनके रिश्ते ने दम तोड़ दिया।
(Picture Courtesy: Freepik)अंजली की ही तरह कई लोगों का ब्रेकअप ऐसी ही छोटी-छोटी बातों की वजह से होता है। अपने पार्टनर की आदतों और विचारों को न अपना पाना या एक-दूसरे के साथ बात करके अपनी कमियों को दूर न करना ही ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह है।यह भी पढ़ें: Relationship में अक्सर पुरुष ही क्यों हिंसक होते हैं?