Move to Jagran APP

Diwali 2024: रिश्तों में उजाला लाने का सबसे अच्छा त्योहार है दीवाली, बीते कल को भुलाकर ऐसे करें नई शुरुआत

दीवाली सिर्फ घरों को रोशन करने का त्योहार नहीं है बल्कि यह रिश्तों में उजाला भरने का भी शानदार मौका है। आइए इस दीवाली हम न सिर्फ अपने घरों को बल्कि अपने रिश्तों को भी दीयों की तरह रोशन करें। आज हम आपके लिए इसी विषय से जुड़े कुछ स्पेशल टिप्स (Rebuild Relationships Tips) लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप भी बीते कल को भुलाकर नई शुरुआत कर सकेंगे।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 29 Oct 2024 06:27 PM (IST)
Hero Image
Diwali 2024 Relationship Tips: इस दीवाली साफ करें रिश्तों पर जमा धूल, ये टिप्स आएंगे आपके काम (Image: AI-generated, Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rebuild Relationships Tips: रिश्ते अक्सर छोटी-छोटी नाराजगी और अनसुलझे मुद्दों से धीरे-धीरे बिगड़ते जाते हैं। इनसे पैदा हुई गलतफहमियां और अहंकार की दीवारें रिश्तों को तोड़ने का काम करती हैं। किसी तीसरे व्यक्ति की सलाह लेना और सिर्फ अपनी बात मनवाने की कोशिश करना भी रिश्तों को नुकसान पहुंचाता है। याद रखें, हर रिश्ते की अपनी अनोखी कहानी होती है, जिसे सिर्फ दो लोग ही बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। ऐसे में, इस दीवाली आपके पास एक बढ़िया मौका है जब रिश्तों पर जमा धूल को आसानी से साफ किया जा सकता है। सिर्फ जरूरत है आपकी ईमानदार कोशिश और बीते कल को भुलाने की चाहत की। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इस दीवाली बिगड़े हुए रिश्तों को संवारने के कुछ स्पेशल टिप्स।

माफी में है ताकत

रिश्तों में माफी मांगना और माफ करना एक कला है। चाहे कोई गलती हमसे हो या सामने वाले से, खुलकर माफी मांगने से किसी का अपमान नहीं होता। छोटी-छोटी बातों को दिल पर लगाने से रिश्ते खराब होते हैं। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम छोटी-छोटी बातों को दिल से निकाल दें। अगर हमें लगता है कि हमने कोई गलती की है तो हमें खुलकर माफी मांगनी चाहिए। इसी तरह, अगर सामने वाले ने कोई गलती की है तो हमें उन्हें दिल से माफ कर देना चाहिए।

बीते कल को भुलाएं

हर रिश्ते में कुछ न कुछ खटास आ जाती है। ये गिले-शिकवे, जैसे छोटे-छोटे कांटे, धीरे-धीरे रिश्ते की डोर को कमज़ोर करते हैं। अगर हम इन कांटों को जड़ से न उखाड़ें तो रिश्ते में फिर से खुशियां लौटाना मुश्किल हो जाता है। पुरानी बातों को बार-बार याद करके हम खुद को और अपने रिश्ते को दुखी ही करते हैं। इस दीवाली, क्यों न इन गिले-शिकवों को माफ करके एक नई शुरुआत करें?

यह भी पढ़ें- Dhanteras का तोहफा, प्यार की नई शुरुआत! सोने-चांदी से हटकर ये गिफ्ट्स बनाएंगे आपका रिश्ता और भी खास

भावनाओं को न दबाएं

कई बार हम अपनी भावनाओं को दबा लेते हैं और सामने वाले से खुलकर बात नहीं करते। ऐसा करने से अक्सर गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं और रिश्तों में दरार आ सकती है। दीवाली का त्योहार हमें नए सिरे से शुरू करने और पुराने रंजिशों को भुलाने का मौका देता है। इस मौके पर अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं, तो उसे दबाने की बजाय खुलकर सामने वाले से बात करने का प्रयास करें। शांत और सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत करने से न सिर्फ आपकी शिकायत दूर होगी बल्कि आपका रिश्ता भी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगा।

नई शुरुआत का मौका

दीपावली केवल घरों को रोशन करने और सजाने का त्योहार नहीं है, बल्कि हमारे भीतर के अंधकार को दूर करने का भी पर्व है। यह हमें अपने मन को शुद्ध करने और पुराने ख्यालों को त्यागने का मौका देता है। दीवाली का त्योहार हमें याद दिलाता है कि हमें अपने रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। छोटी-मोटी गलतफहमियों और मनमुटाव को भुलाकर हमें आगे बढ़ना चाहिए। दीवाली का त्योहार हमें एक-दूसरे के साथ प्यार और सद्भाव से रहने की प्रेरणा देता है।

समझदारी से बनेगी बात

रिश्ते जीवन के सबसे कीमती तोहफे होते हैं। ये कभी-कभी हमें समझदारी और संवेदनशीलता की परीक्षा में डालते हैं। दीवाली का त्योहार हमें एक मौका देता है कि हम अपने रिश्तों को और मजबूत बनाएं। इस पर्व पर, हमें छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करते हुए बड़े दिल से अपने रिश्तों को संभालना चाहिए। जो बातें बीत चुकी हैं, उन्हें वहीं छोड़ देना चाहिए। आइए, इस दीवाली हम अपने रिश्तों में प्यार, सहयोग और समझदारी का बीज बोएं।

यह भी पढ़ें- इतनी भी बुरी नहीं है Ego, नुकसान तो सब बताते हैं; लेकिन आप जान लीजिए रिश्तों में इसके 5 लाजवाब फायदे

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram