Move to Jagran APP

5 संकेत बताते हैं सिर्फ आपके लिए धड़कता है आपके पार्टनर का दिल, Relationship में नहीं होगी आए-दिन की खिटपिट

जब हम किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो हम बार-बार उस व्यक्ति के बारे में ही सोचते हैं उसके साथ समय बिताना पसंद करते हैं और कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे संकेत (Love Signs) बताएंगे जिनसे आप समझ सकते हैं कि आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है और किसी दूसरे की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखता है।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 13 Oct 2024 08:24 PM (IST)
Hero Image
5 संकेत जो बताते हैं कि आपका पार्टनर सिर्फ आपसे प्यार करता है! (Image Source: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Advice: प्यार, एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक नया रंग भर देता है। जब कोई व्यक्ति आपसे प्यार में होता है तो वह पूरी तरह से एक अलग दुनिया में खो जाता है। उसका दिल सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए धड़कता है और वह हर पल उस व्यक्ति के बारे में सोचता रहता है। वह बार-बार आईने में अपनी शक्ल देखता है, खुद को सजाता संवारता है और एक अनोखी-सी खुशी महसूस करता है। अगर आपको भी अपने पार्टनर में ये पांच खास बातें (Love Signs) दिखाई देती हैं, तो समझ जाइए कि आपका पार्टनर सिर्फ आपसे ही प्यार करता है। आइए जानते हैं ये कौन-सी खास बातें हैं।

पहला संकेत

किसी के बीमार होने पर उसका साथ देना प्यार का सबसे बड़ा सबूत होता है। अगर वो आपके लिए दवाइयां लाता है, डॉक्टर के पास ले जाता है, आपके लिए खाना बनाता है और हर संभव तरीके से आपकी देखभाल करता है, तो मानकर चलिए कि इस रिश्ते में कोई भी परेशानी की बात नहीं है क्योंकि इन छोटी-छोटी बातों में ही उसके प्यार की गहराई झलकती है।

दूसरा संकेत

आज के समय में रिश्तों में स्थिरता कम देखने को मिलती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपकी बातों को महत्व देता है, आपकी राय को मानता है और आपके साथ खुलकर बात करता है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि वह आपसे प्यार करता है। जब कोई व्यक्ति किसी से प्यार करता है तो वह उस व्यक्ति के साथ एक मजबूत बंधन बनाना चाहता है और इसके लिए वह हर संभव प्रयास करता है।

यह भी पढ़ें- दुनिया से भले ही कर लें, लेकिन अपने पार्टनर से भूलकर भी न करें 5 चीजों की शर्म

तीसरा संकेत

कई बार रिश्तों में छोटी-छोटी बातें बड़े झगड़े का कारण बन जाती हैं। अगर आपका पार्टनर आपकी छोटी-छोटी गलतियों पर भी नाराज नहीं होता है, तो इसका मतलब है कि वह आपकी भावनाओं को समझता है और आपके लिए हमेशा खुश रहना चाहता है। जब कोई व्यक्ति अपने पार्टनर से प्यार करता है तो वह छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देता है और रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश करता है।

चौथा संकेत

कहते हैं, प्यार की भाषा शब्दों से परे होती है। जब आपका साथी आपकी आंखों में झांककर आपकी खुशी, गम, और हर भावना को समझ लेता है, तो समझ लीजिए कि आपकी जोड़ी बहुत खास है। ऐसा तभी होता है जब दो दिल एक-दूसरे से गहराई से जुड़े होते हैं। इस तरह का जुड़ाव दिखाता है कि आपका साथी आपके साथ सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि एक खूबसूरत जर्नी पर निकला है। ऐसे लोग हमेशा अपने साथी के लिए वफादार रहते हैं और उन्हें कभी धोखा नहीं देते।

पांचवा संकेत

किसी भी रिश्ते की मजबूती का आधार होता है- एक-दूसरे को समझना, सम्मान करना और भरोसा करना। जब हम अपने साथी के साथ समय बिताते हैं तो हमें यह एहसास होता है कि क्या हमारी भावनाएं एक-दूसरे के लिए मजबूत हैं, क्या हम एक-दूसरे को समझते हैं और क्या हम एक-दूसरे का भरोसा कर सकते हैं। अगर इन सवालों के जवाब हां में हैं, तो समझ लीजिए कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं।

यह भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में भी नहीं बुझेगी 'प्यार की चिंगारी', हर कपल को रखना चाहिए इन 5 बातों का ध्यान