Relationship Tips: हो रहा है पार्टनर के साथ दूरी का एहसास, तो इन तरीकों से कराएं उन्हें स्पेशल महसूस
अपने पार्टनर के साथ सभी कुछ खास वक्त बिताना चाहते हैं लेकिन अपने बिजी रूटीन से समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो चिंता मत करिए ऐसा कई बार होता है। हालांकि इस कारण कई बार ऐसा महसूस होने लगता है कि आप दोनों में दूरी आ रही है। इसलिए हम कुछ ऐसे डेट आइडियाज लाए हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर के साथ खास वक्त बिता सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Tips: क्या आपको ऐसा लग रहा है कि अपने बिजी शेड्यूल के कारण आप अपने पार्टनर को समय नहीं दे पा रहे हैं। अगर हां, तो चिंता मत करिए। ऐसा कई बार कई लोगों के साथ होता है। ऐसा महसूस होना चिंता की बात नहीं है, लेकिन इसे ठीक करने के लिए कुछ न करना आपके बीच दूरियों का कारण जरूर बन सकता है।
अपने पार्टनर के साथ हमारा सबसे खास रिश्ता होता है। वे हमारे जीवन का अहम हिस्सा होते हैं, जिनके साथ हम अपनी लाइफ के कई खास पल बिताते हैं। इसलिए उनके साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने और अपने रिलेशनशिप में स्पार्क बनाए रखने के लिए, आप अपने पार्टनर के साथ स्पेशल डेट प्लान कर सकते हैं। आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हम कुछ डेट आइडियाज लाए हैं, जिनके लिए आपको बहुत पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और आपके पार्टनर को काफी खास भी महसूस होगा।
पहली डेट को रिक्रिएट करें
अगर आपको रिलेशनशिप में आए कुछ समय हो चुका है, तो आप अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाने के लिए अपनी पहली डेट के रिक्रिएट कर सकते हैं। जहां आप दोनों सबसे पहले मिले थे या जहां आपने एक-दूसरे को प्रोपोज किया था। इन जगहों पर जाकर आप पुरानी यादे ताजा कर सकते हैं, इससे आपके पार्टनर को यह महसूस होगा कि आपके लिए वे कितने खास हैं। आप दोनों के बीच रोमांस को फिर से ताजा करने का ये अच्छा ऑप्शन है।यह भी पढ़ें: ऑफिस तनाव के चलते छीन गया है चैन और सुकून, तो इन चीज़ों की मदद से निकलें इससे बाहर
डबल डेट या एडवेंचर
अगर आप कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं, तो अपने कुछ खास दोस्तों के साथ डबल डेट पर जा सकते हैं और कहीं डिनर के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा उनके साथ पिकनिक या कुछ एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, गो-कार्टिंग आदि।बाइक राइड
आप अपने शहर में कोई भी खूबसूरत स्पॉट को चुनकर यहां एक साथ बाइक राइड के लिए जा सकते हैं। सनराइज या सनसेट देखते हुए आप इस दिन को और भी यादगार बना सकते हैं। चाहे तो, आप इस दिन का अंत पिकनिक के तौर पर कर सकते हैं। इसके लिए स्नैक्स, ड्रिंक्स आदि का इंतजाम पहले से कर लें।