Mumma’s Boy है आपका पति तो मैरिड लाइफ पर न होने दें इसका असर, ऐसे करें हर सिचुएशन को हैंडल
पति-पत्नी का रिश्ता बेहद नाजुक और जिम्मेदारी भरा होता है। खासकर अगर आपका पति एक Mumma’s Boy है तो मैरिड लाइफ में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि रिश्ते में आने वाली इन परेशानियों को हैंडल करने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए। अगर आप पति भी एक Mumma’s Boy है तो ये टिप्स आपके लिए मददगार होंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी एक अहम और जिम्मेदारी भरा रिश्ता होता है। यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें दो लोग पूरे जीवन के लिए एक साथ बंधते हैं और सात जन्मों तक इस रिश्ते को निभाने का वादा करते हैं। शादी भले ही एक खूबसूरत सफर है, लेकिन इस सफर में कई बार कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। खासकर अगर आपकी शादी किसी एक लड़के से हुई हो, जो अपनी मां के बेहद करीब है, जो इसकी वजह से कई बार कुछ परेशानी झेलनी पड़ती है।आम बोलचाल की भाषा में इन दिनों अपनी मां के बेहद करीब लड़कों Mumma’s Boy कहा जाता है।
ऐसे पुरुष जो अपनी मां के बहुत करीब होते हैं, वे अक्सर फैसले लेने के लिए अपनी मां पर ज्यादा निर्भर रहते हैं। वह अपना ज्यादातर समय अपनी मां की बात मानते हैं, जिससे नाराजगी की भावना पैदा हो सकती है या रिश्ते या शादी में समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स लेने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने Mumma’s Boy के साथ अपने रिश्ते को हैंडल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पति की इन 5 आदतों से हर पत्नी को होती है चिढ़, घरवाली को करना है खुश तो आज ही कर लें इनमें बदलाव
अपने फैसले खुद लें
हो सकता है कि आपकी शादी से पहले तक आपकी सास आपके पति के लिए फैलसे लेती रही हों। हालांकि, शादी के बाद जरूरी है कि आपका पति एक वयस्क की तरह व्यवहार करें और अपनी चीजें खुद मैनेज करना सीखे। अपने पति को समझाएं कि अपने लिए फैसले खुद ले और हर लड़ाई या बहस में मां को शामिल न करें, नहीं तो इससे वैवाहिक जीवन में दिक्कतें होने लगेंगी।
बाउंड्री सेट करें
भले ही आपका पति फैसला लेने के लिए अपनी मां पर निर्भर हो सकता है, लेकिन शादी के बाद आपको उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि वह अब उन्हें एक वयस्क की तरह व्यवहार करना होगा। इसके लिए एक बाउंड्री सेट करना भी जरूरी है। भले की आपका पार्टनर आपको बातों में फुसलाने की कोशिश करे, लेकिन आपको मजबूत होकर अपनी बात उनके सामने रखनी होगी।अपनी सास के साथ विवाद से बचें
पति के साथ करीबी रिश्ते को लेकर कभी अपनी सास से झगड़ा न करें। ऐसा करने से पति के साथ आपका रिश्ता खराब हो सकता है। इसके बजाय आपको अपने पार्टनर के साथ इस मुद्दे पर बहुत मेच्योरिटी के साथ चर्चा करनी चाहिए। ऐसी किसी भी चर्चा से बचें, जो बढ़कर बहस का कारण बन सकती है। इसके अलावा, अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अक्सर डिनर पर जाएं या साथ समय बिताएं।