Move to Jagran APP

अगर पत्नी का बिहेवियर है ऐसा, तो समझ जाएं वो कर रही हैं आपको कंट्रोल करने की कोशिश

शादीशुदा जिंदगी के कुछ अपने मजे हैं तो कुछ ड्राबैक्स भी। मतलब जब दो अलग- अलग नेचर के लोग साथ आते हैं तो कई तरह की एडजस्टमेंट करनी पड़ती है। दोनों तरफ से सहयोग ही हैप्पी मैरिड लाइफ का फलसफा है लेकिन कई बार पत्नियां पतियों को कंट्रोल करने की कोशिश करने में लग जाती हैं जो रिश्ते के लिए सही नहीं होता।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Thu, 25 Apr 2024 03:33 PM (IST)
Hero Image
आदतें जो बताती हैं आपकी पत्नी का नेचर है कंट्रोलिंग
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से चलाने के लिए प्यार, विश्वास का तो होना जरूरी है ही साथ ही साथ हल्की-फुल्की नोकझोंक भी। इससे प्यार और गहरा होता है और एक-दूसरे के प्रति गिले-शिकवे भी दूर होते हैं, लेकिन अगर कोई भी एक पार्टनर रिश्ते में दूसरे को दबाकर रखना चाहे, तो रिलेशनशिप को ज्यादा दिनों तक चला पाना मुश्किल हो जाता है या फिर रिश्ते में घुट-घुट कर जीना पड़ता है। 

ऐसा नहीं है कि सिर्फ मर्द ही औरतों को कंट्रोल करके रखना चाहते हैं, आजकल महिलाओं में भी ऐसा बिहेवियर देखने को मिल रहा है। ये आपसी रिश्ते को तो खराब बनाता ही है साथ ही दूसरों से सामने आपका मजाक भी बनाता है। अगर आपकी पत्नी का नेचर है कुछ ऐसा, तो समझ जाएं वो कर रही हैं आपकी अपनी मुट्ठी में रखने की कोशिश।  

1. खुद को सही आपको गलत ठहराना

पति को कंट्रोल करके रखने वाली पत्नियां तर्क-वितर्क में बेहद तेज होती है। मतलब आप उनसे बहसबाजी में जीत ही नहीं सकते। वो कहीं न कहीं से कोई बात निकालकर खुद को सही और आपको गलत साबित करके ही दम लेती हैं। अगर ऐसा है, तो समझ जाएं कि आपकी वाइफ आपको नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं।

2. हर बात में खामियां निकालना

कंट्रोलिंग महिलाओं की एक बहुत ही अजीब बात होती है कि वो आपके हर एक काम में कोई न कोई खामियां निकाल ही लेंगी और फिर उस पर आपको बातें सुनाएंगी। आप पर सही से काम करने का प्रेशर बनाती हैं और ऐसा दर्शाती हैं जैसे वो उनके बिना आप कोई काम ढंग से कर ही नहीं सकते। 

3. कड़ी नजर रखना

पार्टनर को ये बताना कि कहां जा रहे हैं कहीं से भी गुलामी नहीं दर्शाता, बल्कि ये आपसी प्यार और विश्वास को जताने का एक तरीका होता है, लेकिन अगर आपकी पत्नी बताने के बावजूद आपको बार-बार फोन करके आपके हर एक पल पर नजर रखे हुए हैं, तो ये सही बात नहीं। यही नहीं उन्हें आपका दोस्तों के साथ वक्त बिताना, छुट्टी वाले दिन घर में न रहने से भी अगर प्रॉब्लम होती है, तो ये आपको कंट्रोल करने की निशानी हैं। 

4. इल्जाम लगाने का मौका न छोड़ना

रिलेशनशिप की शुरुआत में कई बार ऐसे लड़ाई-झगड़े होते हैं, जिससे पति या पत्नी दोनों के ही दिल को ठेस पहुंच सकती है। उन मुद्दों पर उसी वक्त बातचीत कर रफा-दफा कर लेना सही होता है और साथ ही उन्हें आगे कभी होने वाली लड़ाईयों में नहीं घसीटना चाहिए, लेकिन अगर आपकी पत्नी हर बार लड़ाई में उन पुरानी बातों को बीच में लाकर विक्टिम कार्ड खेलती हैं, तो ये एक तरीका हो सकता है उस लड़ाई को जीतने का, साथ ही आपको शांत कराने का भी। वो इन बातों से आपको कंट्रोल करने की कोशिश करती हैं। 

ये भी पढ़ेंः- रिश्तों में तकरार और फिर अलगाव की वजह बन सकती हैं आपकी ये आदतें

Pic credit- freepik