ये हरकतें हैं पार्टनर के Insecure होने का इशारा, जिससे हो सकता है आपका अच्छा-भला रिश्ता खराब
किसी भी रिलेशनशिप की बुनियाद होती है प्यार और विश्वास। अगर इन दो चीज़ों की कमी है तो रिलेशनशिप कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएगा। इनकी कमी से इनसिक्योरिटी पैदा होती है जो आपके रिश्ते को और ज्यादा खराब कर सकती है तो सबसे पहले इनसिक्योरिटी को पहचानना जरूरी है तभी आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी के बाद ज्यादातर कपल्स को कुछ महीनों तक लगभग रोजाना ही नए-नए चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। साथ रहने पर एक-दूसरे की आदतें और जरूरतें पता चलती हैं। इन चैलेंजेस का सामना सिर्फ अरेंज मैरिज वालों को ही नहीं करना पड़ता, बल्कि लव मैरिज में भी ऐसी दिक्कतें देखने को मिलती हैं। हालांकि थोड़ी समझदारी और एडजस्मेंट से इन सभी मुश्किलों का आसानी से सामना भी किया जा सकता है।
पहले के मुकाबले आजकल तलाक या अलगाव के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। जिसकी कई वजहें हो सकती हैं। एक तो आजकल के कपल्स बहुत ज्यादा स्मार्ट और इंडिपेंडेंट है, जिस वजह से वो शादी के बाद किसी तरह के क्रॉम्प्रोमाइज को जरूरी नहीं समझते, जिस वजह से शादियां टूट रही हैं, तो वहीं एक दूसरी वजह पार्टनर का इनसिक्योर होना है। इनसिक्योरिटी एक ऐसी फीलिंग है जिसे समझना, एक्सेप्ट करना और फिर इस पर काम करना जरूरी है। आज के लेख में हम इनसिक्योरिटी के कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में जानेंगे। जो रिश्तों में बन सकते हैं दरार की वजहें।
इनसिक्योरिटी के लक्षण
1. पुराने झगड़े को बार बार लाना
बीती बातों को लेकर अगर आपका पार्टनर आपसे बार-बार लड़ाई-झगड़ा करता है, तो ये उसकी इनसिक्योरिटी की पहचान है। वो आपको बार-बार उन बातों को लेकर नीचा फील कराने की कोशिश करता रहता है। ये लक्षण उसके कॉम्फिडेंस की कमी को भी दर्शाता है। बात कोई भी हो, लेकिन अगर आपका पार्टनर घुमा-फिराकर उन्हीं बातों में आपको घसीटता है, तो इससे रिलेशनशिप खराब हो सकता है।2. शक करना
पार्टनर को हर वक्त शक की निगाह से देखना भी इनसिक्योरिटी की पहचान है। किसी से फोन पर बात करने पर, घर लेट आने पर, दूसरों से हंसी-मजाक करने पर अगर आपके ऊपर सवालों का पहाड़ टूट पड़ता है, तो ऐसे रिलेशनशिप में ज्यादा दिनों तक रह पाना बहुत ही मुश्किल है।
3. छोड़कर जाने का डर
इनसिक्योर पार्टनर को हर वक्त ये डर सताता रहता है कि कहीं उसका पार्टनर उसे छोड़कर न चला जाए। बेवजह की इन बातों से वो अपने साथ अपने पार्टनर का भी दिमाग खराब किए रहता है जिस वजह से रिलेशनशिप में आए दिन झगड़े होते रहते हैं और जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है, तो अलगाव ही एकमात्र ऑप्शन नजर आता है।