बच्चों को डांटने के दौरान ना कहें ये बातें, जो डाल सकती हैं उनके मन पर बुरा असर
कई बार पेरेंट्स की कही कुछ बातें बच्चों के मन पर बुरा असर डाल सकती हैं जिसका खामियाजा उनके साथ आपको भी जिंदगी भर भुगतना पड़ सकता है। बच्चों को डांटते वक्त हम कई बार भूल जाते हैं कि उनसे क्या कहना है और क्या नहीं तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे साथ ही उन्हें समझाने का सही तरीका भी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चों को डांटना पेरेंट्स के लिए बहुत ही नॉर्मल सी बात है, लेकिन कई बार उन्हें डांटने वक्त हम यह भूल जाते हैं कि हमारी कही हुई बातों का उनके मन पर कैसा असर पड़ेगा। डांटते वक्त गाली-गलौज करना, दूसरे बच्चों से उनकी तुलना करना, जरूरत से ज्यादा उम्मीदें पालना, सिर्फ उनकी कमियों को लाइटलाइट करन जैसी बातें उनके मन-मस्तिष्क पर नकारात्मक असर डालती हैं।
माता-पिता को यह समझना जरूरी है कि हर बच्चा टॉपर व ऑल राउडंर नहीं हो सकता, सबका आईक्यू लेवल एक जैसा नहीं होता। इसलिए यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि हम बच्चों से बातचीत के समय किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
1. तुम फलां की तरह अच्छे नंबर नहीं ला सकते
जब भी आप बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों के साथ करते हैं, तो इससे उनका कॉन्फिडेंस कमी होता है, दूसरे बच्चों के प्रति ईर्ष्या की भावना पैदा होती है और तो और वो तनाव का भी शिकार हो सकते हैं। टीनएजर में तो ऐसा करने से एग्रेशन बढ़ता है।तो क्या करेंबच्चा एग्जाम में बहुत ज्यादा बुरा परफॉर्म करें, तो ध्यान दें, लेकिन अगर ठीक-ठाक नंबर लाया है, तो स्वीकार करें। लेकिन दूसरे बच्चे के साथ तुलना तो बिल्कुल भी न करें। उन्हें इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे अपने कमियों को पहचान कर अच्छा परफॉर्म करें।