Move to Jagran APP

Throning: प्यार और भरोसा नहीं, सोशल स्टेटस को देखकर लोगों को डेट करते हैं इस तरह के लोग

Throning का मतलब है कि कोई व्यक्ति अपने पार्टनर को सिर्फ इसलिए पसंद करता है क्योंकि वे समाज में एक अच्छे दर्जे पर हैं या बहुत पैसे वाले हैं। वे इस व्यक्ति के अच्छे गुणों या स्वभाव की परवाह नहीं करते बल्कि सिर्फ यह देखते हैं इस रिश्ते से उन्हें क्या फायदा हो सकता है जैसे कि समाज में उनकी इज्जत बढ़ जाए या उन्हें पैसों की जरूरतें पूरी होना।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 10 Nov 2024 02:14 PM (IST)
Hero Image
क्या है 'Throning' और डेटिंग के तरीके को कैसे बदल रहा है यह नया ट्रेंड? (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पहले के जमाने में लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों की मदद से नए लोगों से मिलते थे और डेटिंग करते थे, लेकिन अब के ज़माने में सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) की वजह से लोग बहुत आसानी से नए लोगों से मिल सकते हैं। ये ऐप्स और वेबसाइट्स डेटिंग का एक नया तरीका बन गए हैं।

इसके साथ ही, आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे नए शब्द भी चलन में हैं, जैसे "बॉयसोबर" और "मास्टरडेटिंग"। ये शब्द डेटिंग के नए तरीकों और रुझानों को दर्शाते हैं। आजकल के युवा, खासकर जेन-जेड पीढ़ी, डेटिंग के मामले में काफी अलग विचार रखते हैं। वे रिश्तों को लेकर पहले से ज़्यादा जागरूक हैं और अपने लिए सबसे अच्छा पार्टनर ढूंढना चाहते हैं।

अब एक नया ट्रेंड भी सामने आया है जिसे "थ्रोनिंग" (New Dating Trend Throning) कहते हैं। इसका मतलब है कि कुछ लोग प्यार या भावनाओं की बजाय सिर्फ दूसरे व्यक्ति की सोशल स्टेटस या पैसों के लिए डेट करते हैं। वे चाहते हैं कि उनके पार्टनर समाज में एक अच्छी जगह पर हों।

क्या है 'थ्रोनिंग'

'थ्रोनिंग' का मतलब है कि किसी ऐसे व्यक्ति को डेट करना जो सिर्फ आपकी इमेज यानी आपकी पहचान को और बेहतर बनाने के लिए काम में आ सके। यानी, ये एक ऐसा रिश्ता होता है जहां प्यार या दोस्ती से ज्यादा ये मायने रखता है कि आपका पार्टनर समाज में किस तरह का है। अगर आपका पार्टनर समाज में बड़ा नाम है या बहुत पैसे वाला है, तो आपको लगता है कि आपकी भी इज्जत बढ़ जाएगी।

मान लो, आप किसी मशहूर अभिनेता को डेट कर रहे हैं। आप शायद उससे प्यार करते हों, लेकिन साथ ही आपको ये भी अच्छा लगता है कि लोग आपको मशहूर अभिनेता की गर्लफ्रेंड के तौर पर देखेंगे। दूसरे शब्दों में, 'थ्रोनिंग' में आप अपने पार्टनर को एक तरह के सिंहासन पर बैठा देते हैं। आप उन्हें इसलिए चुनते हैं क्योंकि वे आपको किसी तरह का फायदा पहुंचा सकते हैं, जैसे कि आपको समाज में एक खास जगह दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bhumi Pednekar ने खोले दिल के राज, बताया शादी के लिए किस तरह का पार्टनर है उनकी पसंद

सोशल स्टेटस के लिए बनाते हैं रिश्ते

कभी-कभी लोग ऐसे लोगों को डेट करना पसंद करते हैं जो उनसे थोड़े ज्यादा अमीर या ज्यादा मशहूर हों। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग चाहते हैं कि उनके दोस्तों और परिवार को लगे कि वे एक अच्छे परिवार से हैं या ज्यादा सफल हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि लोग डेटिंग ऐप्स पर ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो उनसे थोड़े ज्यादा अच्छे दिखें या ज्यादा पैसे वाले हों, लेकिन यह बात याद रखना जरूरी है कि किसी रिश्ते में सिर्फ ये चीजें मायने नहीं रखतीं।

दरअसल, रिश्ते सिर्फ इसलिए नहीं होने चाहिए कि आप अपनी सोशल स्टेटस बढ़ाना चाहते हैं। एक अच्छा रिश्ता प्यार, दोस्ती और एक-दूसरे को समझने पर आधारित होता है। अगर आप किसी से सिर्फ इसलिए दोस्ती कर रहे हैं कि वे आपको समाज में ऊंचा दिखा सकें, तो यह सही नहीं है।

ज्यादा दिन नहीं चलते ऐसे रिश्ते

ऐसे रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चलते क्योंकि ये सच्चे प्यार पर आधारित नहीं होते। ये सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं। सच्चा प्यार दो लोगों के दिलों और विचारों के मिलने से होता है, न कि उनके पैसे या शोहरत से। एक्सपर्ट बताते हैं कि थ्रोनिंग करने वाले लोगों को सोचना चाहिए कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्या उन्हें सच्चा प्यार चाहिए या सिर्फ दिखावा? ध्यान रहे, सच्ची खुशी तभी मिलती है जब हम किसी को उसके दिल से प्यार करते हैं, न कि उसके पैसे या शोहरत के लिए। हालांकि, थ्रोनिंग कोई नई बात नहीं है। पहले भी लोग ऐसे रिश्ते बनाते थे। इसे 'गोल्ड डिगिंग' (पैसे के लिए शादी करना) या 'क्लाउट चेसिंग' (शोहरत के लिए दोस्ती करना) भी कहते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या आप भी हैं किसी के लिए सिर्फ एक Backup Option? परफेक्ट पार्टनर नहीं मिलने पर बनते हैं ऐसे रिलेशनशिप