शादी के कुछ ही महीनों बाद आ सकती है अलग होने की नौबत, अगर ऐसे लड़के से कर ली शादी
शादी एक बहुत बड़ा डिसीजन होता है इसलिए होने वाले पार्टनर के बारे में थोड़ा- बहुत जानना जरूरी है। वरना शादी के कुछ ही महीनों बाद अलग होने की नौबत आ सकती है। अगर आपका होने वाला पार्टनर आलसी जिम्मेदारियां न लेने वाला पैसों के पीछे भागने वाला है तो ऐसे रिश्ते में आगे चलकर सिर्फ और सिर्फ प्रॉब्लम्स ही होती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी लाइफ का बहुत बड़ा डिसीज़न होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पेरेंट्स पर न छोड़ें, बल्कि खुद भी हिस्सा लें। आजकल जिस स्पीड से शादी और तलाक के मामले देखने को मिल रहे हैं, उसमें तो ये और ज्यादा जरूरी हो जाता है। शादी फिक्स होने से पहले एक-दो मुलाकातें जरूरी हैं। इससे होने वाले पति या पत्नी के बारे में जानने-समझने का मौका मिलता है। शादी का रिश्ता निभाने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता, बल्कि समझदारी, कम्पैटिबिलिटी, मैच्योरिटी जैसी और भी कई दूसरी चीज़ें मायने रखती हैं। अगर आपका होने वाला पार्टनर भी है कुछ इस तरह का, तो बिल्कुल भी न करें उससे शादी।
आलसी किस्म का
अगर आपको लग रहा है कि होने वाला पार्टनर आलसी किस्म का है, तो ऐसे व्यक्ति के साथ आगे चलकर आप बहुत परेशान रहने वाली हैं। क्योंकि ऐसे लोग रिस्पॉन्सिबिलिटी लेने से कतराते हैं और अगर ले भी लिया तो उसे पूरा नहीं करते।
पज़ेसिव नेचर का
अगर आपका पार्टनर पज़ेसिव नेचर का है, तो शादी के बाद जिस सुहानी जिंदगी के सपने आपने देखे हैं, वैसी लाइफ शायद ही जी पाएं। ऐसे लोग अपने पज़ेसिव नेचर की वजह से दूसरों की फ्रीडम छीनने का काम करते हैं। ज्यादा दिनों तक ऐसे व्यक्ति के साथ रह पाना पॉसिबल नहीं होता।महिलाओं का मजाक उड़ाने वाला
कई बार लड़के सामने आपको ऐसा दिखाएंगे कि वो लड़कियों की बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन अगर वो लड़कियों के गाड़ी चलाने, कपड़े पहनने पर तंग कसते हैं, तो समझ जाएं महिलाओं को लेकर कैसी सोच रखते हैं। ऐसे मर्दों के साथ भी जिंदगी बिताना बहुत मुश्किल हो सकता है।
काम को सीरियसली न लेने वाला
जिस शख़्स के साथ आप शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, अगर वो अपने काम को लेकर बेपरवाह है, साथ ही आपके काम को भी तवज्जो नहीं दे रहा है, तो आगे चलकर ये मुद्दा अकसर ही लड़ाई-झगड़े की वजह बन सकता है। बेहतर होगा ऐसे शख्स के साथ यहीं से नमस्ते कर लें।कद्र न करने वाला
होने वाला पार्टनर आपकी हर बात में खामियां निकालता है, तो इसका सीधा मतलब है कि वो आपकी कद्र नहीं करता, तो ऐसे शख्स के साथ भी रहने का कोई फायदा नहीं होता। अगर आपको होने वाले पार्टनर में ऐसी झलक मिले, तो बात को आगे न ही बढ़ाएं, तो बेहतर।
ये भी पढ़ेंः- रिलेशनशिप में आत्मसम्मान का होना क्यों है जरूरी?
Pic credit- freepik