Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Parenting Tips: वेकेशन में कम करना चाहते हैं बच्चों का स्क्रीन टाइम, तो ये आइडियाज आएंगे आपके काम

Parenting Tips फेस्टिव सीजन के साथ ही वेकेशन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बच्चे अपना ज्यादातर समय स्क्रीन पर गुजार रहे हैं। ऐसे में स्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से अक्सर पेरेंट्स काफी परेशान रहते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के बढ़ते स्क्रीन टाइम की वजह से परेशान रहते हैं तो इन तरीकों से इसे कम कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 27 Dec 2023 06:16 PM (IST)
Hero Image
ऐसे कम करें बच्चों का स्क्रीन टाइम

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Parenting Tips: वेकेशन शुरू हो चुके हैं और इसी के साथ शुरू हो चुकी है बच्चों की शैतानियां और पेरेंट्स परेशानियां। सभी पेरेंट्स की यह इच्छा होती है कि उनका बच्चा वेकेशन के दौरान कुछ क्रिएटिव करे। इस चक्कर में वे बच्चे को किसी एक्टिविटी क्लास में जबरदस्ती जाने को कहते हैं या फिर किसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा लेने को कहते हैं। कुल मिला कर स्क्रीन टाइम से बचाने के लिए पेरेंट्स हर संभव प्रयास करते हैं कि इन क्लासेस की मदद से जितना संभव हो सके वह उतना बच्चों को स्क्रीन से दूर रख सकें।

यह भी पढ़ें- दूसरों के चक्कर में खुद की केयर और लव को नजरअंदाज करना, बना सकता है आपको मानसिक रूप से बीमार

अगर बच्चे को इन क्लासेस में दिलचस्पी है, तब तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर बच्चा जबरदस्ती इन गतिविधियों को कर रहा है, तो ये बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। वह पैरेंट को खुश करने के लिए ये सब करेगा, लेकिन असल में उसका मन कहीं नहीं लगेगा और वह स्क्रीन टाइम के लिए और भी अधिक उत्सुक होता जाएगा। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों का स्क्रीन टाइम कम करना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसी गतिविधियों में लिप्त करें, जहां उनकी दिलचस्पी हो। आइए जानते हैं कि ऐसा आप कैसे कर सकते हैं, जिससे आपके बच्चे का मन भी लगा रहे और उनका स्क्रीन टाइम भी कम हो जाए।

  • गुब्बारे फुलाने को दें
  • पिक्चर कट और पेस्ट करने को कहें
  • सब्जी काटना और छीलना सिखाएं
  • स्टीकर बुक बनाने को कहें
  • रस्सी कूदना सिखाएं
  • रेनबो राइस बनवाएं
  • अल्फाबेट और नंबर्स को ट्रेस करना सिखाएं
  • फिंगर पेंटिंग करवाएं
  • पॉट और फ्लावर वास को कलर करवाएं
  • खिलौनों वाली कार को वॉश करवाएं
  • पौधा लगाना सिखाएं
  • ग्लोब की जानकारी दें
  • बोर्ड गेम्स सिखाएं जैसे लूडो, कैरम, चेस, मोनोपोली आदि
  • उनकी दिलचस्पी जिस टॉपिक में हो, उस पर बात करें
  • अलग-अलग तरह की पत्तियां इकट्ठा करने को बोलें
  • पिलो कवर में घुस कर सैक रेस करवाएं
  • सोसाइटी गार्डन या किसी पार्क में पिकनिक पर ले जाएं
  • ऑडियो कहानियां सुनाएं
  • टी-शर्ट पेंट करने को कहें
  • किताबें पढ़ने को कहें
  • पढ़ाई लिखाई से संबंधित वर्कशीट करने को दें
  • कहानी लिखने के लिए प्रेरित करें
  • ब्लॉक और लीगोज जैसे गेम्स में दिलचस्पी जगाएं
  • किड्स न्यूजपेपर पढ़ने को दें

यह भी पढ़ें- शादी के बाद पैसों को लेकर न हो आपसी लड़ाई-झगड़े, इसके लिए फॉलो करें ये टिप्स

Picture Courtesy: Freepik