पति-पत्नी के रिश्ते को भी होती है समय-समय पर रिचार्ज करने की जरूरत, वरना बढ़ सकती हैं दूरियां
शादी के कई सालों बाद सेलिब्रिटीज़ के तलाक की खबरें वाकई चौंकाती हैं कि एक-दो साल में ही पार्टनर की कंपैटिबिलिटी चैक हो जाती है तो फिर इतने सालों पर कैसे एक-दूसरे के साथ रहा जा सकता है। इसकी एक वजह रिलेशनशिप में बोरियत भी हो सकती है तो अगर आपको भी हो रहा है इस बोरियत का एहसास तो ऐसे दूर करें इसे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 'कृष्णा कॉटेज', '36 चाइना टाउन' और 'डॉन' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर शादी के 14 सालों बाद पति से अलग हो गईं। ईशा और उनके पति टिम्मी नारंग दोनों ने ही तलाक की वजह नहीं बताई हैं, लेकिन शादी के इतने सालों बाद अलग होने का फैसला थोड़ा अजीब लगता है। वैसे ये पहली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं, इसमें आमिर खान-किरण राव (15 साल), दीया मिर्जा-साहिल सांगा (11 साल), सोहेल खाना-सीमा सजहेद (24 साल), अर्जुन रामपाल-मेहर जेसिया (21 साल) जैसे और भी कई नाम शामिल हैं।
शादी के बीतते सालों के साथ अगर आप अपने रिलेशनशिप में वही चार्म बनाए रखना चाहते हैं, तो समय-समय पर अपने रिश्ते को रिचार्ज करते रहना जरूरी हैं।
पुराने वक्त को याद करें
अगर आपको भी अपने रिलेशनशिप में बोरियत फील होने लगी है, तो पार्टनर से इस चीज़ को छिपाने के बजाय उससे बात करें। उन्हें बताए कि रिलेशनशिप में क्या चीज़ें मिस हो रही हैं। पहले जैसे डेट पर जाते थे, एक-दूसरे को सरप्राइज देते हैं, एक-दूसरे के लिए टाइम निकालना अच्छा लगता था। उन चीज़ों को फिर से जीने के लिए वक्त निकालें। इससे रिलेशनशिप को फिर है हैपनिंग बनाया जा सकता है।घूमने का प्लान बनाएं
साथ में कहीं सैर का प्लान बनाएं। ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है रिलेशनशिप को चार्ज करने का। घूमने-फिरने के दौरान आप फिर से उस टाइम को जीते हैं, जो अब लाइफ से कहीं गायब हो चुका है।
मी नहीं अस टाइम निकालें
रिलेशनशिप में एक-दूसरे को स्पेस देना जरूरी है नो डाउट, लेकिन एक वक्त बाद मी से ज्यादा कपल्स को अस टाइम पर ध्यान देना चाहिए। ज्यादा नहीं तो कम से कम एक साथ चाय ही पिएं, वीकेंड पर साथ में मूवी या डिनर पर जाएं। सबसे आसान और मजेदार तरीका होता है किचन में साथ में कुकिंग। तरह-तरह के तरीके ढूंढ़ें साथ बिताने के। जो रिश्ते के रोमांच और प्यार को बनाए रखते हैं।ये भी पढ़ेंः- एक-तरफा प्यार से मूव ऑन करने में मददगार साबित हो सकते हैं ये टिप्सPic credit- freepik