Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपको भी रिश्ते में महसूस हो रही है प्यार और अपनेपन की कमी, तो इन टिप्स से जगाएं इसे फिर से

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 03:02 PM (IST)

    अगर आपको भी अपने रिश्ते में प्यार और इंटीमेसी की कमी महसूस हो रही है। पार्टनर का इंटरेस्ट कम होता नजर आ रहा है तो इसे लेकर परेशान न हो बल्कि वजहों को जानने की कोशिश करें। कई बार बहुत छोटी- छोटी चीज़ें इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकती हैं। आज हम उन्हीं के बारे में यहां जानने वाले हैं।

    Hero Image
    रिश्ते में गुम हो रहे प्यार को ऐसे जगाएं फिर से

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको भी अपने रिलेशनशिप में बोरियत का एहसास होने लगता है। पार्टनर के पास होने पर भी दूरियों का एहसास होता रहता है। साथ होने पर भी आप एक-दूसरे से बात करने के बजाय अपने-अपने फोन या टीवी में घुसे रहते हैं, तो हां बिल्कुल इससे उलझन तो होना लाजमी है, लेकिन एक वक्त बाद हर रिलेशनशिप को इस सिचुएशन से गुजरना पड़ता है। ऐेसे में कई बार महिलाएं इमोशनल होकर ज्यादा सोचने लगती हैं और जिन चीज़ों को आसानी से हैंडल किया जा सकता था उन्हें कॉम्प्लीकेट बना देती हैं। खैर ऐसा व्यवहार पुरुषों में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में कोई भी बड़ा डिसीज़न लेने से पहले यहां दिए गए टिप्स को एक बार आजमाकर देख लें। जो आपके खोए हुए प्यार को दोबारा जगाने में कर सकते हैं मदद। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे जागाएं खोया हुआ प्यार

    साथ में समय बिताएं

    कई बार कपल्स अपनी लाइफ और बच्चों में इतने बिजी हो जाते हैं कि वो साथ बैठकर समय बिताना ही भूल जाते हैं और ये रिलेशनशिप के स्पॉर्क को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। शांति से साथ बैठना भी एक अलग ही तरह का सुकून होता है और आपके रिलेशनशिप में आ रही दूरियां मिटाने का भी बेहतरीन जरिया होता है। 

    ट्रैवलिंग के लिए समय निकालें

    रिश्तों में रोमांस को वापस लाने के लिए साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाएं। जरूरी नहीं इसके लिए लंबी ट्रिप पर ही जाएं, वीकेंड में आउटिंग, पिकनिक या बाहर डिनर करने से भी बोरिंग हो रहे रिलेशनशिप को मजेदार बना सकते हैं। साथ ही इससे बॉन्डिंग भी मजबूत होती है। 

    बातचीत करें

    सीरियस मुद्दे पर नहीं, बल्कि एक-दूसरे को हंसने- गुदगुदाने वाली चीज़ों पर बात करें। इस दौरान अपने रिलेशनशिप के पुराने दिनों को याद करें। कई बार पुरानी यादें खो रहे प्यार को लौटाने में बहुत मददगार साबित होती हैं।

    ये भी पढ़ेंः- क्या आपके भी ऑफिस या पड़ोस में हैं ओवर फ्रेंडली लोग, तो ऐसे करें उनसे डील

    Pic credit- freepik