क्या होती है Freak Matching? जानिए Gen Z क्यों पसंद कर रहे हैं इस तरह के रिलेशनशिप
क्या आप भी ऐसे पार्टनर की तलाश में हैं जो आपके जुनून को समझता हो? अगर हां तो आप अकेले नहीं हैं! दरअसल आजकल Gen Z के बीच Freak Matching का नया ट्रेंड छाया हुआ है लेकिन क्या है ये नया चलन और क्यों पसंद कर रहे हैं इसे युवा? आइए इस डेटिंग ट्रेंड के सभी राज खोलकर आपको बताते हैं कि आपका पार्टनर आपका फ्रीक है या नहीं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल प्यार और डेटिंग की दुनिया में हर रोज कोई न कोई नया ट्रेंड सामने आता रहता है। खासकर अगर बात Gen Z की हो! जी हां, इस जनरेशन के लिए डेटिंग किसी एडवेंचर से कम नहीं है। ऐसे में, इन दिनों फ्रीक मैचिंग (Freak Matching) भी काफी पॉपुलर हो रहा है, जो प्यार का एक ऐसा फितूर है जिसमें लोग अपने पार्टनर में अपनी दूसरी कॉपी तलाशते हैं। आइए आसान शब्दों में आपको इस नए डेटिंग ट्रेंड (Dating Trend) के बारे में सबकुछ बताते हैं, जो देखते ही देखते Gen Z की पहली पसंद बनता जा रहा है।
क्या है फ्रीक मैचिंग?
फ्रीक मैचिंग का मतलब है अपने लिए एक ऐसा पार्टनर ढूंढना जो आपके जुनून, आपकी हॉबीज, आपके सपनों को समझ सके और उनमें साथ दे सके। जैसे कि अगर आपको किताबें पढ़ना बहुत पसंद है, तो आप एक ऐसे पार्टनर की तलाश करेंगे जिसे भी किताबें पढ़ना पसंद हो। या फिर अगर आपको ट्रैवल करने का शौक है, तो आप एक ऐसे पार्टनर की चाहत रखेंगे जो आपके साथ दुनिया घूमने के लिए तैयार हो। यानी यह सिर्फ प्यार या रोमांस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये एक दूसरे के साथ नए-नए एक्सपीरिएंस शेयर करने और एक-दूसरे को ग्रो करने का एक तरीका भी है।यह भी पढ़ें- रिलेशनशिप में क्या होता है Soft Launch और Hard Launch का मतलब, Gen Z की लव लाइफ में खूब चल रहा इसका ट्रेंड
कब और कैसे आया यह ट्रेंड?
सवाल यह उठता है कि यह नया शब्द 'फ्रीक मैचिंग' आखिर कैसे और कब बना? कैसे कुछ ही समय में यह शब्द Gen Z की भाषा का हिस्सा बन गया? इसका जवाब है सिंगर टीनाशे का गाना 'नेस्टी'। इस गाने की एक लाइन 'क्या कोई मेरी फ्रीक से मेल खाने वाला है' ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था। बता दें, अप्रैल में रिलीज हुआ यह गाना आज 37 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं, टीनाशे ने खुद भी इस ट्रेंड को बढ़ावा देने का काम किया है।कैसे ढूंढें 'फ्रीक मैच' पार्टनर
अगर आप भी 'फ्रीक मैचिंग' पार्टनर की तलाश में हैं, तो अपने डेटिंग पार्टनर से खुलकर इस बारे में बात करें और उन्हें बताएं कि आपको क्या चीजें पसंद हैं, आपके शौक क्या हैं और आप अपने जुनून को कैसे जाहिर करते हैं। आप एक ऐसे पार्टनर की तलाश करें जो न सिर्फ आपके साथ बल्कि आपके पैशन के साथ भी कनेक्शन फील करे। अगर वो आपके जुनून को पूरी तरह से नहीं समझता हो तो भी, वो आपको इसे पूरा करने के लिए पर्सनल टाइम और स्पेस दे। याद रखें, हर व्यक्ति को अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलना चाहिए और एक सफल रिश्ते की नींव ईमानदारी पर टिकी होती है। इसलिए, अपने पार्टनर के साथ हमेशा खुलकर बात करें। झूठ बोलने से बचें, क्योंकि इससे आपका रिश्ता कभी भी मजबूत नहीं हो पाएगा।
यह भी पढ़ें- प्यार और भरोसा नहीं, सोशल स्टेटस को देखकर लोगों को डेट करते हैं इस तरह के लोग