सेपरेशन एंग्जाइटी कर सकती है आपके रिश्ते को खराब, इन तरीकों से डील करें इस प्रॉब्लम को
सेपरेशन एंग्जाइटी जैसा कि नाम से ही क्लियर हो रहा है किसी अपने से अलग होने या खोने का डर। इसमें व्यक्ति अलगाव के बारे में सोच-सोचकर परेशान होता रहता है और अपने साथ पार्टनर को भी परेशान करता है। जिस वजह से रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। आइए जानते हैं इस एंग्जाइटी के बारे में और विस्तार से साथ ही इसे डील करने के तरीके भी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर किसी रिलेशनशिप में प्यार और विश्वास की कमी है, तो वो रिश्ता आगे बढ़ ही नहीं सकता, लेकिन और भी कई चीज़ें जिम्मेदार होती है रिलेशनशिप में खटास की, जिसमें से एक है सेपरेशन एंग्जाइटी। सेपरेशन एंग्जाइटी बच्चों में बहुत ही आम होती है, लेकिन कई बार बड़ों में भी इसके लक्षण देखने को मिलते हैं। अगर आप किसी से बहुत ज्यादा अटैच होते हैं, तो कई बार हमें उससे अलग होने का एहसास ही परेशान कर देता है। इसके चलते नींद नहीं आती, घबराहट फील होती रहती है, हर वक्त मन उदास रहता है और भी कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं।
क्या है सेपरेशन एंग्जाइटी?
सेपरेशन एंग्जाइटी मतलब हर वक्त किसी अपने को खोने या अलग होने के डर सताना। वैसे तो हम सभी की लाइफ में कोई न कोई ऐसा होता है, जिससे अलग होने का ख्याल ही डरा देता है, लेकिन जहां नॉर्मल केसेज़ में ऐसी फिलिंग कुछ सेकेंड या मिनट भर ही रहती है, वहीं कुछ लोगों को ये फीलिंग बहुत ज्यादा परेशान कर देती है। बेवजह की बातों को सोच-सोचकर वो इतना ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि जिसका असर उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने लगता है।
सेपरेशन एंग्जाइटी के लक्षण
- दिल की धड़कन बढ़ जाना- फोकस करने में प्रॉब्लम- हर वक्त खोने का डर सताना
- बुरे-बुरे ख्याल आना- सिर दर्द और बेचैनी महसूस होना- बेवजह रोने का दिल करना