रिलेशनशिप में क्या होता है Soft Launch और Hard Launch का मतलब, Gen Z की लव लाइफ में खूब चल रहा इसका ट्रेंड
डेटिंग की दुनिया में हर दूसरे दिन नए-नए शब्द सुनने को मिलते हैं। खासतौर से Gen Z ने Relationship में कई नए शब्दों में जन्म दिया है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं सॉफ्ट लॉन्च (Soft Launch) और हार्ड लॉन्च (Hard Launch) का मतलब। साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि क्यों ट्रेंड में है इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gen Z की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है। नए शब्द, नए ट्रेंड्स, और नए एक्सपीरिएंस। आज हम दो ऐसे ही शब्दों के बारे में बात करेंगे जो आपकी सोशल मीडिया फीड पर अक्सर दिखते होंगे- सॉफ्ट लॉन्च (Soft Launch) और हार्ड लॉन्च (Hard Launch)।
रिलेशनशिप (Relationship Tips) से जुड़े मुद्दों पर बात करते हुए आपने भी इनके बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका असली मतलब क्या होता है (What is Soft and hard launch)? दरअसल, ज्यादातर लोग इन दोनों शब्दों को लेकर उलझन में रहते हैं। ऐसे में, इस आर्टिकल में हम आपको आसान शब्दों में बताएंगे कि सॉफ्ट लॉन्च और हार्ड लॉन्च क्या होते हैं और रिश्तों में इनका इस्तेमाल आखिर क्यों किया जाता है।
क्या होता है सॉफ्ट लॉन्च?
सॉफ्ट लॉन्च, सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप की घोषणा करने का एक तरीका है जिसमें व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ फोटो या वीडियो शेयर करके यह बताता है कि वह किसी रिश्ते में आ चुका है। हालांकि, इस तरह की घोषणा में पार्टनर का चेहरा या नाम जाहिर नहीं किया जाता है। ऐसा करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि प्राइवेसी की चिंता या फिर रिश्ते को लेकर अभी तक पूरी तरह से कॉन्फिडेंट न होना।
यह भी पढ़ें- क्या ये प्यार है या सिर्फ एक क्रश? 5 संकेत दूर करेंगे आपका कन्फ्यूजन
क्या होता है हार्ड लॉन्च?
रिश्ते की हार्ड लॉन्चिंग का मतलब है कि आप दुनिया को बता रहे हैं कि आप किसके साथ रिलेशन में हैं। आप अपने पार्टनर की फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं, उनका पब्लिक करते हैं और बताते हैं कि आप दोनों एक साथ हैं। ये ठीक ऐसा होता है जैसे आप सभी को बताना चाहते हो, "देखो, ये मेरा पार्टनर है और हम दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं।