Symbiosexuals: डेट कर रहे कपल्स की तरफ आकर्षित होते हैं इस तरह के लोग, बेहद अलग है इनके प्यार करने का तरीका
सिम्बायोसेक्सुअलिटी (Symbiosexuality) में लोग किसी एक व्यक्ति के बजाय पहले से प्यार में डूबे कपल को देखकर आकर्षित होते हैं। आसान शब्दों में समझें तो इस तरह की सेक्सुअलिटी वाले लोग दो लोगों के प्यार भरे रिश्ते में शामिल होने की इच्छा रखते हैं। बेशक भारतीय नजरिए से आज भी यह बड़ी अटपटी बात लगे लेकिन नई स्टडी सामने आने के बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में हुई एक स्टडी की मदद से अमेरिका के सिएटल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को एक नई सेक्सुअलिटी (Symbiosexual Meaning) के बारे में पता चला है। आर्काइव्स ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर में पब्लिश इस शोध की मानें, तो यह एक नए तरीके का यौन आकर्षण है, जिसमें आप किसी एक शख्स के प्रति नहीं, बल्कि पहले से प्यार में पड़े कपल की तरफ आकर्षित होते हैं। सीधे शब्दों में समझें, तो एक कपल के प्यार को देखकर जब किसी तीसरे शख्स को सेक्सुअल एनर्जी मिलती है, तो इसे सिम्बायोसेक्सुअलिटी (Symbiosexuality) कहा जाता है। इस तरह की सेक्सुअलिटी में कोई भी एज ग्रुप शामिल हो सकता है और यह आकर्षण किसी भी जेंडर में देखने को मिल सकता है। आइए समझें इसके बारे में।
Symbiosexuality क्या है?
सिम्बायोसेक्सुअलिटी में, व्यक्ति रोमांटिक कपल के प्रति भावनात्मक, शारीरिक और यौन आकर्षण महसूस करते हैं। बता दें, यह आकर्षण सिर्फ एक व्यक्ति के प्रति नहीं होता, बल्कि उनके पूरे रिश्ते के प्रति होता है। सिम्बायोसेक्सुअल लोग कपल्स के बीच का प्यार, तालमेल और सेक्सुअल अट्रैक्शन देखकर उनकी मोहब्बत में शामिल होने का मन बना लेते हैं।सिम्बायोसेक्सुअलिटी को अक्सर अन्य सेक्सुअल ओरिएंटेशन जैसे कि पॉलीअमरी, ओपन रिलेशनशिप, और स्विंगिंग के साथ जोड़कर देखा जाता है। हालांकि, ये सभी अलग-अलग कॉन्सेप्ट हैं। पॉलीअमरी में, व्यक्ति एक से अधिक व्यक्ति के साथ रोमांटिक संबंध रख सकते हैं, जबकि सिम्बायोसेक्सुअलिटी में व्यक्ति एक कपल्स को देखकर आकर्षित होते हैं।यह भी पढे़ं- सर्दियों में ये प्यार चढ़ता है परवान, लेकिन गर्मी आते ही पार्टनर छोड़ देता है साथ
कपल्स के साथ रखते हैं यौन संबंध की इच्छा
सिम्बायोसेक्सुअलिटी का एक्सपीरियंस व्यक्ति से व्यक्ति में अलग-अलग हो सकता है। कुछ लोग केवल कपल्स को देखकर ही आकर्षित होते हैं, जबकि कई लोग कपल के साथ बातचीत करने या उनके साथ समय बिताने में आकर्षण महसूस करते हैं। वहीं, कुछ रोमांटिक कपल के साथ यौन संबंध बनाने में भी रुचि रखते हैं।
ऐसे कपल्स पर होता है इनका आकर्षण
सिम्बियोसेक्सुअल्स पर हुई इस स्टडी में शामिल लोग बताते हैं कि उन्हें एक व्यक्ति के बजाय कपल से अट्रैक्शन फील होता है। खुद को सिम्बियोसेक्सुअल मानने वाले ज्यादातर लोग, अपने आपको एक्सट्रोवर्ट, बहुत ज्यादा इंटिमेट, देखभाल करने की इच्छा रखने वाले मानते हैं। साथ ही, ऐसे लोगों में जलन की भावना भी कम होती है। स्टडी में बताया गया है कि जो लोग को क्वीर और सेक्सुअल रूप से ओपन मानते हैं वे आमतौर पर नॉन-हेटेरोसेक्सुअल (Non-heterosexual) कपल को देखकर आकर्षित होते हैं।आसान नहीं है सिम्बायोसेक्सुअलिटी की राह
- समाज में पहचान: सिम्बायोसेक्सुअलिटी एक नई और कम समझी जाने वाली अवधारणा है, जिसके कारण समाज में इसे स्वीकार करना मुश्किल हो सकता है।
- रिश्ते बनाना: सिम्बायोसेक्सुअल लोगों के लिए कपल के साथ रिश्ते बनाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि यह सामान्य प्रकार के आकर्षण से काफी अलग है।
- खुद को समझना: सिम्बायोसेक्सुअल व्यक्ति को अपनी भावनाओं और आकर्षण को समझने में मुश्किल हो सकती है, क्योंकि यह एक जटिल और मल्टीडाइमेंशनल ओरिएंटेशन है।