बच्चे की परवरिश में नहीं छोड़ना चाहते कोई कसर, तो आज ही अपना लें Modern Parenting के ये 5 तरीके
हर मां-बाप अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी परवरिश देना चाहते हैं लेकिन आजकल के बच्चों को हैंडल करने के तरीके पुराने जमाने से काफी अलग होते हैं। काफी हद तक मुमकिन है कि आप भी इन बातों से अनजान ही हों। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको मॉडर्न पैरेंटिंग (Modern Parenting) से जुड़े कुछ तौर-तरीके बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Modern Parenting: बच्चे के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक, या कहें कि उसके बाद भी उसकी हर एक आदत के लिए समाज में माता-पिता को ही दोषी ठहराया जाता है। अगर बच्चा एक अच्छा इंसान बनता है तो सबसे ज्यादा गर्व मां-बाप को ही होता है, लेकिन अगर वह बच्चा कोई जुर्म कर देता है, तो लोगों के सबसे ज्यादा ताने भी मां-बाप को ही सुनने पड़ते हैं।
आपकी परवरिश में बेशक कोई कमी न हो, लेकिन वक्त की मांग ही कुछ ऐसी है कि पुराने जमाने में बच्चों की परवरिश के लिए अपनाए जाने वाले तौर-तरीके आज किसी काम नहीं आते हैं। ऐसे में, आज हम आपको मॉडर्न पैरेंटिंग के 5 तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को अच्छे गुण दे सकते हैं। आइए जानें।
वक्त देना है जरूरी
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों को समय देना बेहद जरूरी है। स्ट्रेस से जूझ रही इस पीढ़ी को सबसे ज्यादा शिकायत इस बात की रहती है कि माता-पिता उन्हें रोकते-टोकते तो हैं, लेकिन कभी तसल्ली से बैठकर मन का हाल जानने की कोशिश नहीं करते। ऐसे में, आप अपने बिजी शेड्यूल में उनके लिए रोजाना थोड़ा वक्त जरूर निकालें।
बाउंड्री सेट करें
अक्सर देखने को मिलता है कि बच्चे की किसी गलती पर मां-बाप में से एक उसे डांट लगाता है, तो दूसरा उसे बचाने की कोशिश करता है। ऐसे में, आपको बता दें कि यह तरीका बिल्कुल गलत है। मां-बाप के तौर पर आप दोनों को बच्चे से जुड़े फैसले पर एक साथ रहना होगा, जिससे उसे ऐसा न लगे कि डांटने वाला मुझे प्यार ही नहीं करता है।यह भी पढ़ें- आपका बच्चा भी होते जा रहा है आक्रामक तो उसे कंट्रोल करने में ये टिप्स आएंगे आपके काम