Move to Jagran APP

शव की हड्डियों का सूप बनाकर पीते हैं इस जगह के लोग, रोम-रोम को झकझोर देगी यह अजीबोगरीब परंपरा

आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी अजीबोगरीब जनजाति (Yanomami Tribe) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने के बाद उसके शव की राख का सूप (A Soup Made from Ashes) बनाकर पिया जाता है। जी हां सही पढ़ा आपने! आइए जानते हैं यह परंपरा कहां की है और आखिर क्यों सालों से लोग इसे फॉलो करते आ रहे हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 22 Oct 2024 09:12 PM (IST)
Hero Image
दिल दहला देने वाली परंपरा: शव की राख से बना सूप पीते हैं इस जगह के लोग (Image: Meta, AI)