शव की हड्डियों का सूप बनाकर पीते हैं इस जगह के लोग, रोम-रोम को झकझोर देगी यह अजीबोगरीब परंपरा
आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी अजीबोगरीब जनजाति (Yanomami Tribe) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने के बाद उसके शव की राख का सूप (A Soup Made from Ashes) बनाकर पिया जाता है। जी हां सही पढ़ा आपने! आइए जानते हैं यह परंपरा कहां की है और आखिर क्यों सालों से लोग इसे फॉलो करते आ रहे हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के कोने-कोने में ऐसे कई आदिवासी समुदाय रहते हैं जो आज भी कुछ ऐसी रस्मों-रिवाजों (Unusual Customs) का पालन करते हैं जो हमारी समझ से परे हैं। इनमें से कुछ समुदायों (Yanomami Tribe) में नरभक्षण जैसी प्रथाएं भी देखने को मिलती हैं। एक और हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ आदिवासी कबीले अपने मृत परिजनों की हड्डियों को पीसकर सूप (A Soup Made from Ashes) बनाते हैं और उसे पीते हैं। ये प्रथाएं (Funeral Rituals), भले ही आपको कितनी भी अजीब लगें, लेकिन इन समुदायों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक या सांस्कृतिक मूल्य रखती हैं।
यानोमानी जनजाति की अजीबोगरीब परंपरा
दक्षिण अमेरिका के घने जंगलों में, खासतौर से उत्तरी ब्राजील और दक्षिणी वेनेजुएला में यानोमानी आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। ये लोग अमेजन वर्षावन के किनारे रहते हुए बेहद अनोखा जीवन जीते हैं। दरअसल, उनकी संस्कृति में कई अजीबोगरीब रीति-रिवाज हैं, जिनमें से एक है अपने परिवार के सदस्यों के निधन पर उनकी हड्डियों का सूप बनाकर पीना।इस जनजाति के लोग आमतौर पर कपड़े नहीं पहनते हैं और खुले आसमान के नीचे सोते हैं। इनकी जीवनशैली बेहद सरल है और ये लोग शिकार और खेती पर निर्भर रहते हैं। इस जनजाति की रस्में और रिवाज भी बेहद दिलचस्प हैं, जो इनकी गहरी आध्यात्मिक मान्यताओं को दर्शाते हैं।यह भी पढ़ें- दुनिया की सबसे खूंखार जनजाति, जहां जवान होते ही काट देते हैं महिलाओं के होंठ; वजह जानकर चौंक जाएंगे आप