Move to Jagran APP

Adventurous Places In India: विदेश नहीं, बल्कि भारत की इन जगहों पर उठाएं हर तरह के एडवेंचर का लुत्फ

Adventurous Places In India दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाओ और किसी तरह का एडवेंचर न हो तब तक ट्रिप यादगार नहीं होता। तो अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं तो यहां दी गई जगहें हैं एकदम बेस्ट।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 13 Mar 2023 01:05 PM (IST)
Hero Image
Adventurous Places In India: भारत की इन जगहों पर आकर उठाएं असली एडवेंचर का लुत्फ
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Adventurous Places In India: घूमने-फिरने के साथ ही अगर आपको एडवेंचर का भी है शौक, तो इसके लिए इंडिया से बाहर जगह तलाश करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि यहां ऐसी जगहों की भरमार है। ट्रैकिंग और स्कीइंग के अलावा यहां आप बैलून राइड से लेकर स्कूबा डाइविंग तक के ले सकते हैं मजे। तो अगर आप हाल-फिलहाल किसी ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, जहां दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के साथ थोड़ा एडवेंचर भी किया जा सके, तो आप यहां दिए जा रहे डेस्टिनेशन्स को करें अपनी लिस्ट में शामिल। 

वॉटर स्पोर्ट्स

वॉटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और अंडमान ही मशहूर नहीं। आप महाराष्ट्र, बैंगलुरु और गुजरात जैसी जगहों पर भी ले सकते हैं अलग-अलग तरह के वॉटर स्पोर्ट्स का मज़ा। दोस्तों के साथ कयाकिंग और बनाना राइड वाकई एक शानदार एक्सपीरियंस हो सकता है। 

ट्रैकिंग और कैम्पिंग

अगर आप नेचर और एडवेंचर लवर हैं, तो सिर्फ उत्तराखंड, हिमाचल ही ट्रैकिंग का एकमात्र ऑप्शन नहीं, बल्कि आप इसमें कश्मीर घाटी को भी शामिल कर सकते हैं। लेह-लद्दाख के बर्फ से ढके पहाड़ों में ट्रैकिंग और कैंपिंग का एक्सपीरियंस आपको सालों याद रहेगा याद। इसके अलावा सिक्किम, बैंगलुरु में भी बहुत सारे ऑप्शन्स हैं। 

स्कीइंग 

स्कीइंग के लिए गुलमर्ग और औली सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशंस हैं जहां आप रोमांच के साथ इसका कोर्स भी कर सकते हैं। गुलमर्ग आकर तो आप गोंडोला सवारी भी कर सकते हैं, जो दुनियाभर में मशहूर है। यहां से आप पूरी कश्मीर घाटी की खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

वाइल्डलाइफ़ सफ़ारी

वाइल्डलाइफ के शौकीनों के लिए कॉर्बेट, काजीरंगा वैसे तो बेस्ट है जहां आप बाघ और एक सींग वाले गैंडे देख सकते हैं लेकिन थोड़ा और एडवेंचर चाहिए तो लद्दाख के हेमिस नेशनल पार्क आएं। जहां हिम तेंदुए की दुर्लभ प्रजाति देखने का मौका मिलेगा।

एडवेंचर स्पोर्ट्स

खतरनाक एडवेंचर का मन है तो उत्तराखंड के ऋषिकेश का प्लान बनाएं। जहां ज़िप-लाइनिंग, रॉफ्टिंग और बंजी-जंपिंग जैसी और भी कई एक्टिविटी हैं आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए। इसके अलावा लद्दाख-मनाली हाईवे पर कई मोटर-बाइक एक्स्पिडिशन होते रहते हैं।

Pic credit- freepik