बच्चों के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन जगहों को अपनी ट्रेवल लिस्ट में करें शामिल
Best Places For Kids भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं। वैसे तो दोस्तों और पार्टनर संग किसी भी जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन बच्चों के साथ ट्रिप पर जाना मुश्किल होता है। पेरेंट्स ऐसी जगह के तलाश में रहते हैं जहां बच्चे मौज-मस्ती कर सकें और सुरक्षा के लिहाज से भी वह जगह बेहतर हो।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 22 Sep 2023 11:21 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Best Places For Kids: घूमना हर किसी को पसंद होता है, चाहे बच्चे हो या बड़े, लेकिन कई बार घूमने की जगहों का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है। खासकर जब बच्चों के साथ कहीं घूमने जाना हो। दरअसल, पेरेंट्स को बच्चों की सेफ्टी की चिंता लगी रहती है, लेकिन बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी उन्हें घूमाना काफी जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां बच्चे मौज-मस्ती भी कर सकते हैं और उन्हें कई सारी दिलचस्प जानकारियां भी मिल सकती हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश के प्रसिद्द उद्दानों में से एक है। यह पार्क उत्तराखंड राज्य में स्थित है। यहां पौधों, जानवरों और पक्षियों की कई प्रजातियों को आप देख सकते हैं। अगर आप बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां ट्रैकिंग, कैंम्पिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी सफारी का भी आनंद ले सकते हैं।
मुन्नार
बच्चों को प्रकृति की महत्व के बारे में समझना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप उन्हें ऐसे पर्यटन स्थल पर ले जाएं, जहां प्रकृति की खूबसूरती को वो निहार सकें। आप बच्चों के साथ केरल के खूबसूरत पर्यटन स्थल मुन्नार घूमने जा सकते हैं। यहां प्रकृति की सुंदरता देखते बनती है। आप यहां झील में बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। बच्चों के साथ यह ट्रिप आपके लिए यादगार साबित होगी।यह भी पढ़ें: Shree Adi Vinayak Mandir: बेहद खास है गणपति का यह मंदिर, जानें क्या है इसकी कहानी