Move to Jagran APP

New year 2019: दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन के लिए इंडिया में बेस्ट हैं ये 5 जगह, आज ही करें ट्रिप प्लान

आज न्यू इयर र्इव है आैर कल साल का पहला दिन, आप भी नए साल को अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं, हम आपको ऐसी खास जगह बताना चाहते हैं. जहां आपका नया साल खास बन जाएगा.

By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 01:20 PM (IST)
Hero Image
New year 2019: दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन के लिए इंडिया में बेस्ट हैं ये 5 जगह, आज ही करें ट्रिप प्लान
आज न्यू इयर र्इव है आैर कल साल का पहला दिन  ऐसे में हर कोई नए साल को दमदार बनाने के लिए प्लानिंग कर रहा है. ऐसे में बहुत से लोग हैं, जो फैमिली की बजाय फ्रैंड सर्कल के साथ ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी नए साल को अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं, हम आपको ऐसी खास जगह बताना चाहते हैं. जहां आपका नया साल खास बन जाएगा.

 

जयपुर

जयपुर के रॉयल सफारी में सफर कर अपने बचपन की यादों को ताजा कर सकते हैं. साथ ही यहां राजस्थान के असली रंग देखने के लिए चौकी-धानी रिजॉर्ट में भी मजा लिया जा सकता है. गुलाबी शहर में शॉपिंग के बेस्ट ऑप्शन मौजूद है. 

ऋषिकेश

कॉलेज के दिनों में एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर यंगस्टर्स में खास उत्साह रहता है. ऋषिकेश में आप पुराने दिनों को ताजा कर सकते हैं और अगर अभी आप कॉलेज में पढ़ते हैं, तो भी रिवर राफ्टिंग करके आपका नया साल खास बन जाएगा. 

चेल, शिमला

शिमला से लगभग 44 किलोमीटर दूर और सोलन से लगभग 45 किलोमीटर दूर चेल के सफर में आप प्रकृति की गोद में समा जाइए. प्रकृति के बीच पैदल यात्रा आपके जिंदगी का सबसे लुभावना पल होगा.

मसूरी

मसूरी में रोप केबल कार से हिमालय की पर्वतों का दिलचस्प नजारा आपका मूड फ्रेश कर देगा. यह खूबसूरत हिल स्टेाशन यहां स्थित प्राचीन मंदिरों, पहाडियों, झरनों, घाटियों, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए मशहूर है.

भरतपुर

अगर आप वाइल्ड लाइफ में इंटरेस्ट रखते हैं, तो राजस्थान के भरतपुर में आपका स्वागत है. यहां आप पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के साथ सेल्फी ले सकते हैं.